हल्द्वानी: अतिक्रमण कर रहे फड़-ठेले को हटाने में नगर-निगम व व्यापारियों में नोंकझोंक

हल्द्वानी: अतिक्रमण कर रहे फड़-ठेले को हटाने में नगर-निगम व व्यापारियों में नोंकझोंक

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली को लेकर जहां लोगों में काफी उत्साह है, वहीं अच्छी आय की उम्मीद लगाए बैठे फड़-ठेले वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाजार में भीड़ के चलते दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे में सोमवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करके बैठे फड़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली को लेकर जहां लोगों में काफी उत्साह है, वहीं अच्छी आय की उम्मीद लगाए बैठे फड़-ठेले वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाजार में भीड़ के चलते दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे में सोमवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करके बैठे फड़ व ठेली वालों को खदेड़ा। इस दौरान नगर निगम की टीम और व्यापारियों में नोकझोंक हो गई।

सोमवार को कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी की टीम ने बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान फड़ व ठेले वालों को सड़क से हटाया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ठेली वालों को नसीहत देकर भगाया गया है। इसके बावजूद वह नहीं माने तो कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल ने बताया कि दीपावली तक तंग गलियों में ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे। बाजार में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इधर, नैनीताल रोड पर महिला अस्पताल से आसपास से भी ठेली वालों को हटाया गया। दीपावाली को करीब एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में बाजार में दुकानें सज गए हैं। अधिकांश दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों तक फैला लिया है। ठेलेवालों ने भी सड़क घेर लिया है, जिससे बाजार में आवाजाही के लिए खरीदारी करने के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ है।

इसी को देखते हुए पुलिस और नगर निगम ने अभियान चलाया तो व्यापारी भड़क गए। अभियान के दौरान ही व्यापारी अतिक्रमण हटा रहे नगर निगम की टीम से उलझ गए। उनमें काफी तकरार हुई, जिसके बाद पुलिस व नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारियों ने व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि अपना सामान अपने प्रतिष्ठान की सीमा में ही लगाएं। दुकान की सीमा से बाहर फैलाया तो कार्रवाई होगी।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला तो व्यापारियो ने कहा कि नगर निगम की टीम उनका शोषण कर रही है। पहले से ही हम घाटे में चल रहे हैं। अब त्योाहार के सीजन में व्यापारी कारोबार नहीं करेगा तो कब करेगा। त्योहार के पीक सीजन में जब खरीदार बाजार आ रहे हैं तो धंधे के बीच में ही नगर निगम की टीम उनका उत्पीड़न करने पहुंच जा रही है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री