कुल अदायगी : अकीदत के साथ सजदे में झुके सिर

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। “जो रब है वही राम’ का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह का कुल रविवार की भोर पूरी अकीदत से मनाया गया। इस दौरान मजार शरीफ पर काफी भीड़ उपस्थित रही। दोपहर को गुस्ल एवं शाम को ट्रस्ट की ओर से मजार पर एहराम पेश किया गया। इस दौरान या …
अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। “जो रब है वही राम’ का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह का कुल रविवार की भोर पूरी अकीदत से मनाया गया। इस दौरान मजार शरीफ पर काफी भीड़ उपस्थित रही। दोपहर को गुस्ल एवं शाम को ट्रस्ट की ओर से मजार पर एहराम पेश किया गया। इस दौरान या वारिस हक वारिस की सदाओं से पूरा मेला क्षेत्र गुंजायमान रहा। मजार शरीफ पर जियारत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही।
कासनाए वारिस के संस्थापक अरशद वारसी के नेतृत्व में पारंपरिक चादर जुलूस के साथ चढ़ाई गई। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह,अधिवक्ता तनवीर खान सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर,मोहम्मद इमरान,अब्दुल इमरान, नफीस हाशमी, मोहम्मद अहमद शहंशाह मसोलियन ट्रस्ट के समस्त सदस्य सहित काफी लोग मौजूद रहे।
खानकाह हजरत कल्लन मिया में भी कुल शरीफ की रस्म पूरी रवायत से अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मजार शरीफ पर अव्यवस्था ना फैले इसके लिए जायरीन की लंबी कतार को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत करते देखे गए।
पूरे मेला क्षेत्र में जायरीन के डेरे
दूरदराज से आए जायरीन पूरे मेला क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। सड़कों के किनारे झुंड के झुंड में लोग खुले आसमान के नीचे खाना बनाते हुए देखे जा रहे हैं। आसपास के सभी बाग बगीचे और मैदान जायरीन से पटे पड़े हैं।
भीड़ बढ़ने के कारण यातायात के संसाधनों की समस्या उत्पन्न हो गई है। मेला क्षेत्र में बनाया गया अस्थाई बस स्टेशन जायरीन को आवागमन के संसाधन मुहैया करा पाने में विफल रहा है। ऐसे में ओवरलोड टेंपो टैक्सी देखे जा सकते हैं। जो निर्धारित सवारियों से दो से तीन गुनी तक भर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- कवि सम्मेलन: देवा मेला में बही रस की बयार