हल्द्वानी: अब पेंशनर्स घर बैठे मोबाइल एप से जमा कर पाएंगे जीवन प्रमाणपत्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जल्द ही पेंशनरों को मोबाइल एप से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल एप के जरिये कर्मचारी पेंशन योजना-95 के पेंशनर घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकेंगे। पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनरों को हर वर्ष जीवन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जल्द ही पेंशनरों को मोबाइल एप से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल एप के जरिये कर्मचारी पेंशन योजना-95 के पेंशनर घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकेंगे। पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनरों को हर वर्ष जीवन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से जमा कराना होता है।

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त आदित्य साह ने बताया कि आधार फेस आरडी ऐप के जरिये जीवन प्रमाणपत्र जमा कराया जा सकता है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

ईमेल पर प्राप्त ओटीपी के जरिये एप को डाउनलोड कर सकते हैं। आधार, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि के जरिये एप को लॉग इन करना होगा। अपने चेहरे को स्कैन करने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होती है। पेंशनर ईमेल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के जरिये अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकेंगे। क्षेत्रीय आयुक्त आदित्य साह ने बताया कि कुमाऊं के 25 हजार से अधिक ईपीएस-95 पेंशनर नई सुविधा से लाभांवित होंगे।

फेस आरडी ऐप स्वदेश ऐप है। इसे आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ही लांच किया है। इसका नाम आधार फेस आरडी ऐप रखा गया है। यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आधार ऑथेंटिकेशन के लिए एक व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर करता है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण, कोविन टीकाकरण ऐप, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।

इससे पहले कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दी थी। ये प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा। इससे पहले तक पेंशनभोगियों को एक निश्चित समय तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा कराना होता था, वरना पेंशन रुकने की आशंका होती थी। ये जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनर्स को बैंक या पेंशन एजेंसी में जाने की जरूरत नहीं होगी। इसे कहीं से भी ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है। जीवन प्रमाण पत्र को आप चाहे ऑनलाइन जमा करें या ऑफलाइन, उसे दोनों तरह से वैध माना जाता है।

ताजा समाचार