बरेलीः रेंज में पशु तस्करों की 5.71 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चला था अभियान

बरेलीः रेंज में पशु तस्करों की 5.71 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चला था अभियान

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आदेश पर बरेली रेंज पुलिस ने गोवंशीय पशुओं का अवैध कटान और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने पहली बार रेंज में पशु तस्करों की 5.71 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है। बरेली रेंज पुलिस ने गोवंश की तस्करी के मामलों …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आदेश पर बरेली रेंज पुलिस ने गोवंशीय पशुओं का अवैध कटान और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने पहली बार रेंज में पशु तस्करों की 5.71 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है। बरेली रेंज पुलिस ने गोवंश की तस्करी के मामलों में 266 मुकदमे दर्ज कर 682 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ये भी पढे़ें – बरेली: निषेधाज्ञा उल्लंघन केस में कोर्ट में हाजिर हुए पूर्व मंत्री भगवत सरन

इसके साथ ही 344 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सीज संपत्ति की नीलामी भी कराई जा सकती है। पुलिस उसकी भी तैयारी कर रही है। इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं पुलिस ने 161 पशु तस्करों की हिस्ट्री खोली है। मंडल में तस्करों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई पीलीभीत पुलिस ने की है।

संपत्ति सीज होने से मची खलबली

अभियान के तहत बरेली में 124, बदायूं में 53, पीलीभीत में 45 और शाहजहांपुर में 44 मुकदमे दर्ज किए गए। बरेली रेंज के चारों जिलों में 266 तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 682 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उनकी प्रॉपर्टी सीज होने से खलबली मच गई है। बरेली में 30 लाख, बदायूं में 75 लाख और पीलीभीत में चार करोड़ 65 लाख की तस्करों की संपत्ति चिन्हित कर सीज की कार्रवाई की गई है।

बरेली पुलिस ने सबसे अधिक की गुंडा एक्ट की कार्रवाई

अभियान के तहत बरेली में पुलिस ने 198, बदायूं में 61 और पीलीभीत में 145, शाहजहांपुर में 51 पशु तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बरेली में 130, बदायूं में 43, पीलीभीत में 125 और शाहजहांपुर में 31 तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ रेंज में अभियान चलाया गया था। चारों जिलों ने कार्रवाई की है। लेकिन पीलीभीत में सबसे अधिक तस्करों पर कार्रवाई हुई है। जल्द ही इनकी सीज की गई संपत्ति की नीलामी कराई जाएगी। उसके लिए प्रयास किए जा रहे है। – रमित शर्मा, आईजी रेंज

ये भी पढे़ें – बरेली: हत्या के 25 साल के बाद कोर्ट में रोज सुनवाई शुरू

ताजा समाचार

कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा
निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, सिलेंडर हुआ महंगा, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- सब ठीक है...
मंदिर का ‘शुद्धिकरण' दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक, बोली कांग्रेस- माफी मांगे भाजपा 
24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
लखनऊ: दहेज लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, पिता का आरोप- मेरी बेटी की पीट-पीटकर की गई हत्या
पीलीभीत: एक रुपये का छोटा सिक्का, दस रुपये का बिना आर वाला सिक्का न लेना दंडनीय अपराध