शांतिपुरी: पंतनगर विवि के संचालन को 200 करोड़ का रिवाल्विंग फंड की मांग

शांतिपुरी: पंतनगर विवि के संचालन को 200 करोड़ का रिवाल्विंग फंड की मांग

शान्तिपुरी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने सरकार से विवि के सफल संचालन एवं शोध कार्य के लिए यूनिवर्सिटी में दो सौ करोड़ का रिवाल्विंग फंड बनाए जाने की मांग की है। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के ठेका कर्मियों की बदहाल दशा एवं यूनिवर्सिटी के अंदर खस्ताहाल सड़कें …

शान्तिपुरी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने सरकार से विवि के सफल संचालन एवं शोध कार्य के लिए यूनिवर्सिटी में दो सौ करोड़ का रिवाल्विंग फंड बनाए जाने की मांग की है।

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के ठेका कर्मियों की बदहाल दशा एवं यूनिवर्सिटी के अंदर खस्ताहाल सड़कें तथा अनुसंधान कार्यों में आ रही बाधा के लिए प्रदेश सरकार को यूनिवर्सिटी की भूमि की बंदरबांट रोकनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले यूनिवर्सिटी के पास 16500 एकड़ जमीन थी जिससे यूनिवर्सिटी के तमाम खर्चे तथा कर्मचारियों का वेतन उससे होने वाली इनकम से निकलती थी। परंतु सिडकुल तथा हवाई अड्डे को भूमि देने के बाद यूनिवर्सिटी के पास मात्र 6000 एकड़ भूमि ही शेष बची है।