पीलीभीत: अवैध खनन के मामले में कर दिया खेल, पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी

पीलीभीत: अवैध खनन के मामले में कर दिया खेल, पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी

पूरनपुर, अमृत विचार। अवैध खनन के मामले को जिम्मेदार किस तरह से दबाकर आरोपियों को बचाने में लगे हैं। इसकी बानगी एक मामले में सामने आई। लेखपाल की ओर से एसडीएम को जो भेजी गई रिपोर्ट ने सख्ती के दावों पर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने जिस रेत लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, उसे …

पूरनपुर, अमृत विचार। अवैध खनन के मामले को जिम्मेदार किस तरह से दबाकर आरोपियों को बचाने में लगे हैं। इसकी बानगी एक मामले में सामने आई। लेखपाल की ओर से एसडीएम को जो भेजी गई रिपोर्ट ने सख्ती के दावों पर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने जिस रेत लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, उसे लेखपाल ने खेल करते हुए क्लीन चिट दे दी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में धूप और बारिश से गोवंश को मिलेगी निजात, टिनशेड बनवा रहा गौरधाम परिवार

अवैध खनन में हाल ही में सूबे में एक बड़ी घटना हुई थी। फायरिंग के दौरान एक ब्लॉक प्रमुख की जान चली गई थी। जिससे अवैध खनन का शोर यूपी और उत्तराखंड में मचा हुआ है। इसके बाद भी तहसील पूरनपुर क्षेत्र में जिम्मेदार खेल करने से बाज नहीं आ रहे। बलरामपुर चौकी के गांव बिलंदपुर अशोक में मुखबिर की सूचना पर पांच अक्टूबर को एक तालाब से अवैध खनन कर लाई जा रही रेत लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की जानकारी संबंधित लेखपाल को दी गई।

आरोप है कि लेखपाल द्वारा इसमें खेल कर दिया।  रेत से भरी ट्राली पकड़ने के बावजूद मामले को दबाकर क्लीन चिट दे दी गई। उप जिला अधिकारी को इसकी गलत रिपोर्ट भेज दी गई।फिर  पुलिस को मजबूरन रेत लदी ट्रैक्टर ट्राली को रिलीज करना पड़ा।

चौकी प्रभारी हरवंस सिंह ने बताया कि उनके द्वारा रेत से भरी अवैध तरीके से खनन करते वक्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया था। इसकी जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई। उधर, बताते हैं कि लेखपाल की ओर से जो रिपोर्ट भेजी गई उसमें  सत्यता नहीं है। रेत खरीदने के बिल वाउचर सहित  प्रधान का पैड भी लगाया गया है। वह भी  फर्जी है।  जिसे लगाने से प्रधान ने भी इनकार कर दिया है।  साथ ही रेत खरीदने की फर्म के स्वामी ने छह माह से कोई भी रेत न खरीदने की बात कही है। ऐसे में लगाए गए प्रमाण पूर्ण रूप से फर्जी निकल रहे हैं।

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई :एसडीएम
उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पांच अक्टूबर को पुलिस द्वारा रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया है। जिसे हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर रिलीज कर दिया गया। इस पूरे मामले की स्वयं जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- न्यायालय के आदेश को भी दरकिनार कर गई पीलीभीत पुलिस, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार