ट्रेन मे‍ं यात्रा के दौरान न करें ये गलती… जाना पड़ सकता है जेल!

ट्रेन मे‍ं यात्रा के दौरान न करें ये गलती… जाना पड़ सकता है जेल!

मेंगलुरु। अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं और किसी कारण टिकट लेना भूल जाएं या जानबूझ कर टिकट नहीं लिया लेते हैं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। यह भी पढ़ें- ओडिशा की ‘ब्लैकमेलर’ अर्चना नाग पर बनेगी फिल्म, रुपहले पर्दे पर बेपर्दा होगा काला किरदार कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक से आया …

मेंगलुरु। अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं और किसी कारण टिकट लेना भूल जाएं या जानबूझ कर टिकट नहीं लिया लेते हैं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ओडिशा की ‘ब्लैकमेलर’ अर्चना नाग पर बनेगी फिल्म, रुपहले पर्दे पर बेपर्दा होगा काला किरदार

कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक से आया है। उडुपी न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत ने केरल के पांच युवकों को बिना टिकट सफर करने और ट्रेन के अंदर उपद्रव करने के आरोप में एक महीने की कैद की सजा सुनाई है। रेलवे पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि युवक बुधवार को मत्स्यगंधा एक्सप्रेस से मेंगलुरु से मडगांव बिना टिकट जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे।

टिकट परीक्षक ने जब उनसे टिकट मांगा तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। टिकट परीक्षक ने इस संबंध में उडुपी स्टेशन को जानकारी दी, जहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने पांचों को हिरासत में लिया। सूत्रों ने बताया कि जिस समय पांचों युवकों को आरपीएफ कार्यालय ले जाया जा रहा था, वे उस समय भी कथित तौर पर उपद्रव कर रहे थे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को उडुपी में एक अदालत ले जाया गया। अदालत ने पांचों युवकों को बिना टिकट यात्रा करने पर एक-एक महीने की कैद और एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया। इसके अलावा, उपद्रव करने पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें- 21 अक्टूबर को केदारनाथ-बद्रीनाथ जा सकते हैं PM मोदी, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी