फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Physical abuse from girlfriend: नाका इलाके की रहने वाली युवती ने कृष्णानगर थाने में शुभम वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसने दोस्ती की और शारीरिक शोषण किया। कई महीने उसके वेतन को छीनता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के शैक्षिक दस्तावेज भी छीनकर रख लिये। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

 नाका की रहने वाली युवती के मुताबिक पांच वर्ष पहले बरगवां संभर खेड़ा के शुभम वर्मा से दोस्ती हुई थी। शुरूआत में सब ठीक रहा। इसके बाद शुभम उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद उसका वेतन छीनने लगा। यह सिलसिला काफी दिनों तक चला। विरोध किया तो शुभम ने उसके सारे शैक्षिक दस्तावेज छीनकर छिपा दिये। धमकी दिया कि पूरा जीवन तबाह कर दूंगा। इसी धमकी की आड़ में शुभम उसे कई बार होटल में ले गया जहां दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : जालसाज केकेसी कॉलेज का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

संबंधित समाचार