ECI का ऐलान: हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को परिणाम
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। CEC Rajiv Kumar (चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार) ने कहा कि Voters की सहभागिता से और मत के सही उपयोग से सक्षम सरकार बन सकती है। भारत निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहता है कि कोई भी …
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। CEC Rajiv Kumar (चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार) ने कहा कि Voters की सहभागिता से और मत के सही उपयोग से सक्षम सरकार बन सकती है। भारत निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहता है कि कोई भी मतदाता न छूटे। चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को एक ही चरण में होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। आयोग ने कहा कि नामांकन की तारीख तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। कुछ मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, यहां 100 प्रतिशत महिला कर्मचारी तैनात होंगी। कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। इस बार 80 साल से ऊपर उम्र वाले बुजुर्गों और कोरोना पीड़ितों को घर से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। वोटर हेल्पलाइन ऐप भी जारी की गई है। इसके जरिए कोई भी वोटर किसी भी वक्त शिकायत कर सकता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाया जाएगा। सभी बूथों पर पानी और गर्मी से राहत की व्यवस्था रहेगी। 80 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और कोरोना पीड़ितों के लिए घर पर वोटिंग की सुविधा होगी। दिव्यांगों को पोलिंग सेंटर पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। वोटिंग के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। चुनाव में पैसे, ड्रग्स या किसी भी तरह के पावर का दुरुपयोग किया जाता है, तो नागरिक इसकी सूचना C-vigil ऐप पर दे सकते हैं। ऐप पर ही उम्मीदवारों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। उम्मीदवारों के अपराध और संपत्तियों की जानकारी हम ऐप पर देंगे।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा।
हिमाचल में 1184 वोटरों की उम्र 100 साल से ज्यादा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 तक है। यहां करीब 55 लाख वोटर हैं. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां 1184 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा हैं। आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
नोटिफिकेशन: 17 अक्टूबर
नॉमिनेशन: 25 अक्टूबर
वोटिंग: 12 नवंबर
काउंटिंग: 8 दिसंबर
बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी। बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था।
ये भी पढ़ें : Video: ‘अपनी मोटी मंत्री के लिए केक नहीं लाई’ स्मृति इरानी और इस बच्ची की मजेदार बातचीत
हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
गुजरात विधानसभा
गुजरात विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी ने फिर से विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था। वर्ष 2021 में बीजेपी ने नेतृत्व में बदलाव करते हुए भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश में 2017 में बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया। इस बार विधानसभा चुनाव में भी सीएम पद सीएम पद का चेहरा उन्हीं को बनाए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : AAP नेता गोपाल इटालिया ने PM की मां को कहे अपशब्द, स्मृति बोलीं- वो गटर जैसे मुंह वाले