बहराइच: लकड़ी के पुल से जाने के लिए हो रही वसूली, इलाके के लोगों में नाराजगी

बहराइच: लकड़ी के पुल से जाने के लिए हो रही वसूली, इलाके के लोगों में नाराजगी

बहराइच। जिले में आपदा कुछ लोगों के लिए अवसर बनकर आई है। मोतीपुर तहसील के गाय घाट रामपुर संपर्क मार्ग पर एक सप्ताह पूर्व बाढ़ में पुल बह गया। इस पर ग्रामीणों ने मेहनत कर लकड़ी का अस्थाई पुल बना दिया। इस पुल से सिर्फ बाइक पर ही आ रहे हैं। उनसे पुल बनाने वाले …

बहराइच। जिले में आपदा कुछ लोगों के लिए अवसर बनकर आई है। मोतीपुर तहसील के गाय घाट रामपुर संपर्क मार्ग पर एक सप्ताह पूर्व बाढ़ में पुल बह गया। इस पर ग्रामीणों ने मेहनत कर लकड़ी का अस्थाई पुल बना दिया। इस पुल से सिर्फ बाइक पर ही आ रहे हैं। उनसे पुल बनाने वाले लोग प्रति बाइक से 10 रुपए की वसूली कर रहे हैं। जबकि अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। जबकि संपर्क मार्ग से 25 गांवों के लोगों का आवागमन हो रहा है।

जिले में बाढ़ की तबाही पानी कम होने के साथ ही दिखने लगी है। कहीं मवेशी मृत पड़े हैं तो कहीं पुल और सड़क पानी में बह गया है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के गायघाट रामपुर संपर्क मार्ग पर बढ़ैया कला पेट्रोल पंप के पास पुलिया बनी थी। एक सप्ताह पूर्व आए बाढ़ में पुलिया बह गया था। पुलिया टूटने से क्षेत्र के लगभग 25 गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया।

इस पर पानी कम हुआ तो क्षेत्र के लोगों ने मेहनत कर लकड़ी का पुल बना दिया। इस पुल से बाइक और साइकिल सवार लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं। लेकिन ग्रामीणों की खुशी पर कुछ लोगों ने पानी फेर दिया। लकड़ी के पुल से आवागमन करने वाले लोगों से पुल निर्माण करने वाले लोग 10/10 रूपये की वसूली कर रहे हैं जो विरोध कर रहे हैं। उन्हे उस मार्ग से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। इस मामले मे उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।

गांव जिसका आवागमन ठप है
बढैय्या कला,दलजीतपुरवा, रामपुर धोबिया हार, नेवादा पूरे कस्वाती, रायगंज,अग्घरा, डल्लापुरवा, अरनवा समेत 25 गांव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जर्जर पुलिया को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे