पंजाब बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर मार गिराया

पंजाब बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर मार गिराया

गुरदासपुर। Border Security Force (BSF) के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया हमारे जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है। ये जानकारी (प्रभाकर जोशी) बीएसएफ डीआईजी, गुरदासपुर, पंजाब) ने …

गुरदासपुर। Border Security Force (BSF) के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया हमारे जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है। ये जानकारी (प्रभाकर जोशी) बीएसएफ डीआईजी, गुरदासपुर, पंजाब) ने दी। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज एक ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली। अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन किसी न किसी तरह की उल्टी-सीधी हरकत करता रहता है। पंजाब के गुरदासपुर इंडो-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। घटना की सूचना लगभग 4.30 बजे दी गई है। ड्रोन पाकिस्तान से भारत की खेप ले जा रहा था। डीआईजी बीएसएफ मौके पर पहुंच गए है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू हो गई है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें :  महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया Made In India ड्रोन कैमरा, नाम दिया गया Droni, इन जगहों पर आएगा काम

मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आता दिखाई दिया। जिसे देखते ही BSF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मार गिराया है। ड्रोन ने पंजाब सेक्टर के अजनाला इलाके में घुसपैठ की कोशिश की। बीएसएफ 73 बीएन ने अलग-अलग हथियारों से 3 लाइट राउंड और 17 राउंड गोलियां चलाईं। जिसके बाद ड्रोन पेड़ में फंसा और गिर गया। बीएसएफ पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

इससे पहले भी गुरदासुपर जिले के डेरा बाबा नानक सेक्टर में 5 बार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। सोमवार रात 10.22 बजे से 2.52 बजे के बीच ड्रोन पांच बार भारतीय एरिया में आया। ड्रोन की आवाज सुनकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने इलू बम का इस्तेमाल किया और 33 राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन लौट गया। एक ही रात में 5 बार हुई घुसपैठ के दौरान BSF जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ 33 राउंड फायर किए गए और रोशनी के लिए 11 इलू बम इस्तेमाल किए। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें : मॉस्को से आ रही फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री