मुरादाबाद: मदरसे में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप

मुरादाबाद: मदरसे में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत पदियानंगला स्थित मदरसे में तालीम हासिल कर रहे छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हुजरे (कमरे) में रुमाल के सहारे फंदे पर लटका मिला। इससे आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पदियानंगला के मदरसे …

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत पदियानंगला स्थित मदरसे में तालीम हासिल कर रहे छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हुजरे (कमरे) में रुमाल के सहारे फंदे पर लटका मिला। इससे आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • पदियानंगला के मदरसे में पढ़ रहा था मल्हुपुरा सुहैल
  • पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गांव मल्हुपुरा हरदोडांडी निवासी मुंसव अली का बेटा सुहैल (14) छह माह से अपनी बुआ के गांव पदियानंगला स्थित मदरसा फैजान -ए- रजा में रहकर उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था। इस मदरसे में सौ से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। डिलारी, जटपुरा, बुढानपुर अलीगंज व मल्हुपुरा हरदोडांडी के बच्चे भी शामिल थे। मदरसे में पढ़ा रहे मौलाना सिराज अहमद निवासी पदियानंगला ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे वह घर से खाना खाकर जब मदरसा पहुंचे तो उन्होने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था।

दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। सुहैल के गले में रुमाल का फंदा लगा था और वह उसपर लटका पड़ा था। मौलाना ने ग्रामीणों की मदद से आनन फानन उसे फंदे से नीचे उतार कर चारपाई पर लेटा दिया। इसके बाद उसे चिकित्सक के पास ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि वह पांच भाई और पांच बहनों मे आंठवे नंबर का था। छात्र की मां परवीन सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों की ओर से तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -इलम सिंह, एसएसआई, थाना भगतपुर

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पत्नी को गोली से उड़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर पंजाब से गिरफ्तार