बरेली: आयुष्मान कार्ड बनवाने में जिला पीछे, डीएम बोले- लाएं तेजी

बरेली: आयुष्मान कार्ड बनवाने में जिला पीछे, डीएम बोले- लाएं तेजी

बरेली, अमृत विचार। पर्यटन विभाग के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। आवासीय विद्यालयों में जलभराव की समस्या को दूर करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। आयुष्मान कार्ड बनवाने के मामले में जिला पीछे है, इसमें सुधार की बहुत जरूरत है। यह बातें डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट …

बरेली, अमृत विचार। पर्यटन विभाग के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। आवासीय विद्यालयों में जलभराव की समस्या को दूर करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। आयुष्मान कार्ड बनवाने के मामले में जिला पीछे है, इसमें सुधार की बहुत जरूरत है। यह बातें डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास, निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में कहीं।

ये भी पढ़ें – बरेली कॉलेज में कल से नए सत्र की शुरू होंगी कक्षाएं

उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणाओं में जिस-जिस विभाग के कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे जल्द पूरा करें। जिला पर्यटन अधिकारी पर्यटन विभाग के अधूरे कार्यों को पूरा करें। कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों की नालियों में अक्सर जलभराव की समस्या सुनने में आती है, इसे पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दूर करें। सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाएं। कहा कि, जिला इसमें पीछे है। जन आरोग्य में इस समय सी श्रेणी में चल रहा है, इसमें सुधार की जरूरत है।

उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जिन किसानों का अभी तक किसान सम्मान निधि योजना के लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें शीघ्र लाभ दिलाएं। सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एडीएम नगर डा. आरडी पाण्डेय, परियोजना निदेशक डूडा तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय पर नरमू ने की भूख हड़ताल