अयोध्या: गन्ना भुगतान न होने से नाराज बुजुर्ग किसान ने शुरू किया आमरण अनशन

अयोध्या: गन्ना भुगतान न होने से नाराज बुजुर्ग किसान ने शुरू किया आमरण अनशन

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। दो दशक से गन्ना भुगतान न होने से नाराज बुजुर्ग किसान तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है। किसान का आरोप है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक फरियाद कर चुका है, लेकिन आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। बीकापुर तहसील …

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। दो दशक से गन्ना भुगतान न होने से नाराज बुजुर्ग किसान तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है। किसान का आरोप है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक फरियाद कर चुका है, लेकिन आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

बीकापुर तहसील क्षेत्र के दोहरी पातूपुर निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग किसान रामतेज वर्मा का कहना है कि करीब दो दशक पूर्व केएम शुगर मिल को चार ट्राली गन्ना बेचा गया था लेकिन आज तक बेचे गए गन्ने का भुगतान नहीं किया गया। किसान का आरोप है कि गन्ना भुगतान को लेकर उसने कई बार धरना दिया, जिम्मेदार अधिकारियों शिकायत भी की लेकिन आज तक उसे बेचे गए गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है।

उसका कहना है कि जिले स्तर से समाधान होने पर उसने मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी शिकायत की है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान का कहना है कि जब तक उसके गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होगा, आमरण अनशन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें-रायबरेली: डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने देर रात मारा छापा, चार एंबुलेंस सीज