रायबरेली: डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने देर रात मारा छापा, चार एंबुलेंस सीज

रायबरेली: डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने देर रात मारा छापा, चार एंबुलेंस सीज

रायबरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस चालको में उस समय हड़कम्प मच गया, जब मंगलवार की देर रात एआरटीओ प्रवर्तन ने छापा मारकर एंबुलेंसो के कागजो की जांच की। बिना फिटनेस के फर्राटा रही चार एम्बुलेंस को सीज कर दिया गया है। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल के बाहर दर्जनों की तादाद …

रायबरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस चालको में उस समय हड़कम्प मच गया, जब मंगलवार की देर रात एआरटीओ प्रवर्तन ने छापा मारकर एंबुलेंसो के कागजो की जांच की। बिना फिटनेस के फर्राटा रही चार एम्बुलेंस को सीज कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि जिला अस्पताल के बाहर दर्जनों की तादाद में खड़ी एंबुलेंस के बारे में जिलाधिकारी से शिकायत हुई थी। शिकायत में कहा जाता था कि ज्यादातर एंबुलेंस के कागजात नहीं है और कई तो एम्बुलेंस में पंजीकृत ही नही है ,लेकिन मरीजों की जान जोखिम में डालकर एंबुलेंस चालक अपने वाहन संचालित कर रहे हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जांच के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम के एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात छापा मारकर वाहनों की जांच पड़ताल की, जिसमें चार एंबुलेंस में फिटनेस खत्म था फिर भी वह मरीजों को लाने ले जाने का काम कर रहे थे जिस पर उन्हें सीज कर दिया है। खबर यह थी कि कई वाहन ऐसे हैं जो रात में बिना एम्बुलेंस के पंजीकृत होते हुए भी मरीजो को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं, फिलहाल कल हुई जांच में ऐसा कोई वाहन नही मिला।

आरटीओ ने बताया कि जांच पड़ताल की कार्यवाई निरन्तर चलती रहेगी, कोई भी वाहन ऐसा नही संचालित होगा जो मानक के विपरीत हो, खासकर वह वाहन जो मरीजो को लाने और ले जाने से संबंधित हैं। वही जिस एंबुलेंस में समुचित व्यवस्था नही होगी ऐसे वाहनों को कतई संचालित नहीं होने दिया जाएगा। रिपोर्ट डीएम व शासन को भेजी जायेगी।

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने लिखा भावुक ट्वीट, सुबह-सुबह पहुंचे अंतिम संस्कार वाली जगह