बरेली: पीरबहोड़ा में गुणवत्ता के विपरीत मिली सड़क, फर्म का भुगतान रोकने के निर्देश

बरेली: पीरबहोड़ा में गुणवत्ता के विपरीत मिली सड़क, फर्म का भुगतान रोकने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बीडीए द्वारा निर्मित कराई जा रही दो सड़कों का मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने मंगलवार को सुबह 8 बजे अचानक स्थलीय निरीक्षण किया तो शाहजहांपुर रोड मानक के अनुरूप जबकि पीलीभीत रोड मानक के विपरीत पाई गई है। पीलीभीत रोड की गुणवत्ता की जांच मंडल स्तरीय तकनीकी समिति से कराकर 15 दिन में …

बरेली, अमृत विचार। बीडीए द्वारा निर्मित कराई जा रही दो सड़कों का मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने मंगलवार को सुबह 8 बजे अचानक स्थलीय निरीक्षण किया तो शाहजहांपुर रोड मानक के अनुरूप जबकि पीलीभीत रोड मानक के विपरीत पाई गई है। पीलीभीत रोड की गुणवत्ता की जांच मंडल स्तरीय तकनीकी समिति से कराकर 15 दिन में रिपोर्ट देने और जांच रिपोर्ट आने तक सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी जल आकाश का भुगतान रोकने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिये हैं। उन्होंने बीडीए वीसी से एई और जेई से भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: आकाशवाणी और दूरदर्शन के पत्रकारों को दिलाई थी मान्यता

मंडलायुक्त ने सुबह लगभग 9.30 बजे शाहजहांपुर रोड पर नकटिया से इन्वर्टिस के बीच बनाई सड़क का निरीक्षण किया। इन्वर्टिस के पास उन्होंने जेसीबी से सड़क खुदवाई तो वह टूटी नहीं। इसके बाद दूसरी जगह सड़क की जांच की तो वहां निर्माण मानक के अनुसार पाया। इस पर उन्होंने बीडीए वीसी की प्रशंसा की और इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य एक माह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले उन्होंने लगभग सुबह 8 बजे पीरबहोड़ा में पीलीभीत रोड की जांच की थी। वे यहां एक घंटे तक रुकीं। पेट्रोल पंप के पास उन्होंने सड़क की जांच को खोदाई शुरु कराई तो यहां ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में की गई लापरवाही सामने आ गई। सड़क में प्रयुक्त सामग्री व सड़क की मोटाई की जांच में सड़क की निचली लेयर की चौड़ाई 32 सेमी थी। इसमें पीडब्लूडी मानक के अनुरूप स्टोन ब्लास्ट और बाइंडिंग मैटेरियल का अनुपात सही नहीं पाया गया। इसमें स्टोन ब्लास्ट की मात्रा 80 फीसदी के बजाए 20-25 फीसदी ही पाई गई।

सड़क की लेयर में भी कमी पाई गई। इस पर नाराजगी जाहिर की और निर्माण एजेंसी जल आकाश का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। साथ ही मंडलीय स्तरीय जांच समिति जिसके सदस्य पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता, आरईएस के अधीक्षण अभियंता एवं प्राविधिक परीक्षक,टीएसी हैं, से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीडीए वीसी से संबंधित एई व जेई से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सड़क पर कई स्थानों पर हुए गड्ढों की तत्कालिक रूप से भरने तथा मरम्मत करने को भी कहा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भी निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने निजी सहभागिता से मैसर्स मैगा इन्फ्रा ड्रीम्स द्वारा ग्राम पुरनापुर व कुआटांडा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ईडब्लूएस भवनों के निर्माणों का भी निरीक्षण किया। पुरनापुर में 1500 भवन बनाए जा रहे हैं। मौके पर 1350 भवनों का निर्माण शुरु पाया गया। इनमें से 919 का ही आवंटन हुआ। कारण पूछा गया तो बिल्डर द्वारा बताया गया कि भवन के लिए पहली किश्त के बाद किश्त नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि बीडीए वीसी को निर्देश दिया कि सभी अनावंटित आवासों के आवंटन की योजना प्रारम्भ करें, जिससे लोग दीपावली से पूर्व पंजीकरण करा सकें। साथ ही बीडीए से सभी आवेदकों को बैक से लोन कराने की सुविधा के लिए प्राधिकरण में लोन डेस्क स्थापित करने को कहा। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को भी आवास आवंटन की प्रक्रिया लाटरी द्वारा शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित संबंधित एई, जेई व अन्य अफसर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: गैर मान्यता प्राप्त तरीके से चल रहे हैं 84 मदरसे, तैयार हो रही है रिपोर्ट

ताजा समाचार

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राहुल ने उठाए सवाल तो नड्डा ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस ‘घटिया राजनीति’ कर रही
मुरादाबाद: आकांशा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा
महाकुंभ 2025: युद्ध, शांति और समन्वय का प्रतीक है वैष्णव संप्रदाय का धर्मध्वजा
हनुमानजी राजभर हैं... बलिया में ये क्या बोल गए मंत्री ओपी राजभर, मचा बवाल, देखें Video
संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला
बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार