दुस्साहस : मां को सुलाकर बच्ची को ट्रेन से फेंका

अमृत विचार, चित्रकूट। ट्रेन से सफर कर रही महिला को बरगलाकर एक मनचले ने अपने साथ ले जाने के लिए तैयार कर लिया। बाद में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया और उसकी मासूम बच्ची को नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने आरोपी को मंगलवार को मानिकपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर …
अमृत विचार, चित्रकूट। ट्रेन से सफर कर रही महिला को बरगलाकर एक मनचले ने अपने साथ ले जाने के लिए तैयार कर लिया। बाद में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया और उसकी मासूम बच्ची को नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने आरोपी को मंगलवार को मानिकपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया।
मानिकपुर जीआरपी के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को मिर्जापुर जिले के सिमरा कला निवासी सरस्वती पत्नी जोगिंदर अपनी बच्ची के साथ ट्रेन से मुंबई की ओर जा रही थी। इस दौरान चंद्रगढ़ मुडेल थाना हालिया जिला मिर्जापुर अजय कुमार पुत्र बुद्धू बसोर निवासी ने उससे नजदीकी बढ़ाई और उसे अपने साथ चलने को राजी कर लिया।
मानिकपुर जंक्शन में दोनों ट्रेन बदलकर शटल में चढ़ गए। आरोप है कि युवक ने महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया और जैतवारा के पास बच्ची को नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब महिला जागी तो उसने पास में बच्ची को न पाकर शोर मचाया।
इसके बाद सहयात्रियों के साथ जीआरपी थाने में सूचना दी। जीआरपी ने मंगलवार को आरोपी युवक को प्लेटफार्म नंबर चार सतना आउटर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भर तालाब में फेंका, जांच में जुटी पुलिस