मुरादाबाद : जयपुर-अजमेर के लिए लग्जरी एसी बसों का संचालन जल्द होगा शुरू

मुरादाबाद,अमृत विचार। जयपुर, अजमेर व मथुरा के लिए अनुबंधित लग्जरी एसी बसों में यात्री जल्द सफर कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन निजी बस संचालकों के साथ 28 रूटों पर 74 बसों का अनुबंध करने जा रहा है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से 13 पुराने और 15 नए रूटों पर अनुबंधित बसों के संचालन का …
मुरादाबाद,अमृत विचार। जयपुर, अजमेर व मथुरा के लिए अनुबंधित लग्जरी एसी बसों में यात्री जल्द सफर कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन निजी बस संचालकों के साथ 28 रूटों पर 74 बसों का अनुबंध करने जा रहा है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से 13 पुराने और 15 नए रूटों पर अनुबंधित बसों के संचालन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही इन रूटों पर अनुबंधित बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने बताया कि विभाग के पास यात्रियों के अनुपात में बसों की संख्या कम है। इस कमी को दूर करने के लिए विभाग ने निजी बसों को अनुबंधित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए निजी बस संचालकों को आमंत्रित किया गया। इसी क्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी। निजी बस संचालकों ने अपनी बसों को निगम के साथ अनुबंधित करने में रुचि दिखाई है।
उन्होंने बताया कि साधारण बस अनुबंधन योजना के तहत 13 पुराने मार्गों पर संचालन के लिए 32 और 15 नए मार्गों पर 42 अनुबंधित बसों के संचालन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। इसके अलावा कुर्सी व शयनयान बस अनुबंधन योजना के तहत रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, मथुरा, जयपुर तथा अजमेर के लिए 42 सीटों वाली दो तथा मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, मथुरा, जयपुर और खाटूश्याम के लिए दो बसों का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही मिड सेगमेंट बस अनुबंधन योजना के तहत मुरादाबाद-आगरा मार्ग के लिए भी 42 सीटों वाली दो बसों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य से मारपीट के आरोप में 18 पर मुकदमा दर्ज