Mominpur Violence: सुवेंदु अधिकारी ने राजभवन मार्च किया, सुकांत मजूमदार गिरफ्तार

Mominpur Violence: सुवेंदु अधिकारी ने राजभवन मार्च किया, सुकांत मजूमदार गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बंगाल विधान सभा से राजभवन के लिए मार्च किया है। वे राज्‍यपाल ला गणेशन से मिलकर कोलकाता के मोमिनपुर में हुई हिंसा के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बंगाल विधान सभा से राजभवन के लिए मार्च किया है। वे राज्‍यपाल ला गणेशन से मिलकर कोलकाता के मोमिनपुर में हुई हिंसा के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने बुधवार को सैफई जाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार को कोलकाता पुलिस ने पांच अन्‍य नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सुकांत मजूमदार एक अन्‍य प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता के मोमिनपुर में हिंसाग्रस्‍त इलाके में मामले की जांच को जा रहे थे।

ये पूरी तुष्टीकरण की राजनीति का सबूत है। CAPF को बुलाना चाहिए। NIA द्वारा जांच होनी चाहिए। जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए- मोमिनपुर में हुई हिंसक झड़पों पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता।

ये भी पढ़ें- अपना इस्तीफा देने के बाद अब मोदी-योगी पर भड़के AAP के गौतम, दलितों को लेकर कही ये बात

ताजा समाचार