Bigg Boss में साजिद खान की एंट्री से भड़कीं मालीवाल, पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी कार्यक्रम बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है। ये भी पढ़ें- ‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बोलीं जया प्रदा …
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी कार्यक्रम बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- ‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बोलीं जया प्रदा
साजिद खान पर ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। बिग बॉस के 16वें संस्करण का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं।
मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस कार्यक्रम से हटवाएं।’
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022
ये भी पढ़ें- राजनीति के अखाड़े के पहलवान मुलायम सिंह यादव का निधन, UP में 3 दिन का राजकीय शोक, कल सैफई में अंतिम संस्कार