Russia-Ukraine War : रूस के यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 75 मिसाइल अटैक, यूक्रेन बोला-We Will Never Surrender
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ महीने अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद रूस ने भारी बमबारी की है। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने रॉकेट और मिसाइल से 24 घंटे में कीव के 75 …
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ महीने अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद रूस ने भारी बमबारी की है। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने रॉकेट और मिसाइल से 24 घंटे में कीव के 75 ठिकानों का निशाना बनाया है। हमले के बाद कई कारों में आग लग गई। इमारतें ध्वस्त हो गईं। रूस का एक मिसाइल हमला कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसमें धमाके के बाद काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। पूरे शहर में जगह-जगह जलती हुई कारें, सड़कों पर बने गड्ढे और ध्वस्त इमारतें नजर आ रही हैं।
There were shots of cars affected by the explosion in #Kyiv#Ukraine #UkraineWillWin #Ukraina #Ucrania #War #news #RussiaIsATerroristState #RussiaUkraineWar #Russia #RussianLosses #RussiaIsANaziState #JeffBarcode #кримськийміст #ArmUkraineNow #Crimea #RussiaIsLosing pic.twitter.com/xfoM9Iz4fX
— MĀRRA (@marra_ua) October 10, 2022
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर 75 मिसाइल हमले किए हैं, इनमें से 41 को मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया है। यूक्रेन के आर्म्स फोर्सेज के कमांडर इन चीफ जनरल वलेरी ने कहा है कि यूक्रेन की सेना बहादुरी से रूसी हमले का जवाब दे रही है।
We. Will. Never. Surrender.
We. Will. Fight. ✊??— Defense of Ukraine (@DefenceU) October 10, 2022
वहीं यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की। कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है। एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है।
Crimean bridge this morning. pic.twitter.com/chmoUEIxt7
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) October 8, 2022
हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया है।
ये भी पढ़ें : ‘हमारे सभी मिसाइल प्रक्षेपण अमेरिका के लिए स्पष्ट चेतावनी थे’, किम जोंग-उन ने जो बाइडेन को दी खुली चुनौती