बहराइच: बारिश में छप्पर ढहा, दबकर ग्रामीण की मौत

उर्रा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है। बारिश में छप्पर गिरने से नीचे मलबा में दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि दिव्यांग समेत चार लोगों के मकान गिर गए है। इससे हजारों का नुकसान हुआ है। मोतीपुर थाना क्षेत्र …
उर्रा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है। बारिश में छप्पर गिरने से नीचे मलबा में दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि दिव्यांग समेत चार लोगों के मकान गिर गए है। इससे हजारों का नुकसान हुआ है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार निवासी शिव नरेश नाऊ महसी तहसील के वोदहा गांव में रह रहे थे। शनिवार रात को वह छप्पर के नीचे मवेशी बांध रहे थे। तभी बारिश के बीच छप्पर नीचे गिर गया। मलबे में दबकर शिव सुरेश की मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर मोतीपुर के झाला गांव निवासी विकलांग गंगाराम बहेलिया पुत्र प्यारे बहेलिया फूंस का घर तेज बारिश में गिर गया और घर में रखा सामान खराब हो गया, पूरा परिवार भूखमरी की कगार पर हैं।
ग्रामसभा झाला के आसपास गांव में कई दिनों से हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त के साथ-साथ भारी वर्षा से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है फसलों के नुकसान बाढ़ से प्रभावित गांव का सर्वे कराकर फसल बीमा का लाभ किसानों को मिल सकें। जिससे उनकी कुछ परिवारिक जरूरतों को पूरा कर सकें। उधर सोमई गौढी और ज़ालिमनगर में तीन लोगों के मकान गिर गए। गांव के लोगों ने तहसील को सूचना दी है, सभी खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानिए पूरी डिटेल्स