बहराइच: बारिश में छप्पर ढहा, दबकर ग्रामीण की मौत

बहराइच: बारिश में छप्पर ढहा, दबकर ग्रामीण की मौत

उर्रा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है। बारिश में छप्पर गिरने से नीचे मलबा में दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि दिव्यांग समेत चार लोगों के मकान गिर गए है। इससे हजारों का नुकसान हुआ है। मोतीपुर थाना क्षेत्र …

उर्रा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है। बारिश में छप्पर गिरने से नीचे मलबा में दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि दिव्यांग समेत चार लोगों के मकान गिर गए है। इससे हजारों का नुकसान हुआ है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार निवासी शिव नरेश नाऊ महसी तहसील के वोदहा गांव में रह रहे थे। शनिवार रात को वह छप्पर के नीचे मवेशी बांध रहे थे। तभी बारिश के बीच छप्पर नीचे गिर गया। मलबे में दबकर शिव सुरेश की मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर मोतीपुर के झाला गांव निवासी विकलांग गंगाराम बहेलिया पुत्र प्यारे बहेलिया फूंस का घर तेज बारिश में गिर गया और घर में रखा सामान खराब हो गया, पूरा परिवार भूखमरी की कगार पर हैं।

ग्रामसभा झाला के आसपास गांव में कई दिनों से हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त के साथ-साथ भारी वर्षा से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है फसलों के नुकसान बाढ़ से प्रभावित गांव का सर्वे कराकर फसल बीमा का लाभ किसानों को मिल सकें। जिससे उनकी कुछ परिवारिक जरूरतों को पूरा कर सकें। उधर सोमई गौढी और ज़ालिमनगर में तीन लोगों के मकान गिर गए। गांव के लोगों ने तहसील को सूचना दी है, सभी खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानिए पूरी डिटेल्स

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री