औरैया: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव

औरैया: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची एसपी ने कमरे का दरवाजा तुड़वा कर शव को फंदे से नीचे उतारा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए हैं। बनारसीदास निवासी …

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची एसपी ने कमरे का दरवाजा तुड़वा कर शव को फंदे से नीचे उतारा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए हैं।

बनारसीदास निवासी नीलम देवी (35) पत्नी विष्णु प्रताप सिंह शनिवार की रात पति व बच्चों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गई। जब रविवार की सुबह नीलम अपने कमरे के बाहर नहीं निकली तो परिजनों को शक हुआ। कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो महिला का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

सूचना पर पहुंची एसपी चारू निगम ने परिजनों से पूछताछ की। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : औरैया: विजय यात्रा निकालना पड़ा मंहगा, 35 नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर