9 लोगों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ ढेर, 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद शूटर्स ने मार गिराया

9 लोगों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ ढेर, 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद शूटर्स ने मार गिराया

बगहा। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पिछले कुछ दिनों में कथित रूप से नौ लोगों की जान लेने वाले एक बाघ को शनिवार को गोली मारकर ढेर कर दिया गया। यह पहला मौका था जब किसी बाघ को गोली मारने का आदेश दिया गया। इस बाघ ने पिछले कई महीनों से आतंक मचा रखा …

बगहा। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पिछले कुछ दिनों में कथित रूप से नौ लोगों की जान लेने वाले एक बाघ को शनिवार को गोली मारकर ढेर कर दिया गया। यह पहला मौका था जब किसी बाघ को गोली मारने का आदेश दिया गया। इस बाघ ने पिछले कई महीनों से आतंक मचा रखा था।

इसने करीब 10 लोगो को अपना शिकार बनाया था, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसमें से 9 लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह इसने रामनगर ब्लॉक के बलुआ गांव में एक महिला और 7 साल के बच्चे को मार दिया।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- मुझे भगवान ने कंस के वंशजों के खात्मे के लिए भेजा है

मुख्य वन्यजीव संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के बगहा में स्थित वाल्मीकि बाघ अभयारण्य (वीटीआर) में वनकर्मियों के एक दल ने बाघ को मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस दल को हैदराबाद और पटना से यहां बुलाया गया था। गुप्ता ने बताया, ‘वनकर्मी वीटीआर क्षेत्र से भटके हुए बाघ को पिंजरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे। बाघ को मारने का आदेश प्रक्रिया के अनुसार जारी किया गया था, जब यह स्पष्ट हो गया कि बाघ मानव निवास में रहने का आदी है।’ अधिकारियों ने बताया कि बाघ ने पिछले कुछ दिनों में कथित रूप से नौ लोगों को मार दिया था।

आतंक को खत्म करने के लिए बाघ को मारने का ऑपरेशन शुरू हुआ।

वन विभाग ने ऐसे चलाया ऑपरेशन
आतंक को खत्म करने के लिए बाघ को मारने का ऑपरेशन शुरू हुआ। वन विभाग को उसके इस इलाके से भागने के निशान नहीं मिले और जब साफ हो गया कि बाघ इसी इलाके के गन्ने के खेत मे छिपा है फिर उसे खोजने का अभियान शुरू हुआ। इसके लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली, क्योंकि 8 से 10 फीट लंबे गन्ने में बाघ को खोजना मुश्किल था। तब 2 हाथियों को उसकी खोज के लिए गन्ने के खेत में उतारा गया। चार गोलियों ने इस इलाके में आतंक मचा रहे बाघ को शांत कर दिया।

ये भी पढ़ें- उपराज्यपाल के जरिए दिल्लीवालों की जिंदगी तबाह कर रही है भाजपा: केजरीवाल

ताजा समाचार

Gonda News: गोकशी मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
संभल: प्रेम-प्रसंग के बीच आई पत्नी तो लगा दिया ठिकाने, पति ने हत्या कर शव खेत में फेंका
संभल: सवाल सुनकर बदलते रहे सांसद बर्क के चेहरे के भाव, SIT ने सवालों को लेकर की थी पूरी तैयारी
सिंगापुर के स्कूल में आग में बाल-बाल बचा पवन कल्याण का बेटा, 10 साल की मासूम ने गवाई जान
'प्रशासन नहीं कर रही मदद 2018 से....' बोले- चंद्रिका देवी मंदिर विकास समिति के महामंत्री
रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर