लंपी वायरस : जिले में 250 गौवंश बीमार, पशुपालकों में हड़कंप

लंपी वायरस : जिले में 250 गौवंश बीमार, पशुपालकों में हड़कंप

अमृत विचार, हमीरपुर। जिले के एक ही गांव में करीब 250 गौवंश लंपी वायरस की चपेट में है। पशुपालकों में हड़कंप मचा है। वहीं पशुपालन विभाग दावा कर रहा है कि अब तक करीब साढ़े 76 हजार पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। मवेशियों में फैला लंपी रोग जिले में भी पैर पसारता जा रहा …

अमृत विचार, हमीरपुर। जिले के एक ही गांव में करीब 250 गौवंश लंपी वायरस की चपेट में है। पशुपालकों में हड़कंप मचा है। वहीं पशुपालन विभाग दावा कर रहा है कि अब तक करीब साढ़े 76 हजार पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। मवेशियों में फैला लंपी रोग जिले में भी पैर पसारता जा रहा है। मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर निवादा गांव में करीब 250 मवेशी इस बीमारी की चपेट में हैं। वहीं सुमेरपुर के कई गांवों में इससे ग्रसित मवेशी पाए गए हैं। इलाज के दौरान एक मवेशी की मौत हो चुकी है।

पशुपालन विभाग 28 टीमों के जरिए टीकाकरण कराने का दावा कर रहा है। अब तक 76400 मवेशियों का टीकाकरण हुआ है।  निवादा निवासी पशुपालक कमल सिंह, विजय सिंह, झल्लू पाल, आशुतोष सिंह आदि ने बताया कि उनके मवे‌शी लंपी रोग से ग्रसित हैं। कहा गांव में करीब 250 मवेशी इस रोग की चपेट में आ चुके हैं।

विभाग द्वारा अभी तक टीकाकरण भी नहीं कराया गया है। जिससे बीमारी और फैल रही है। उधर सुमेरपुर कस्बा सहित बिदोखर पुरई, बिदोखर मेंदनी, इंगोहटा, पारारैपुरा, मौहर, धुंधपुर, कैथी, मवईजार, बंडा, नदेहरा, बांकी, बांक, बिलहड़ी, पंधरी, टेढ़ा आदि गांवों में लंपी रोग से ग्रसित मवेशी सामने आ चुके हैं।

पारा रैपुरा में एक गौवंश की मौत उपचार के दौरान हुई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा देवेंद्र सिंह ने बताया कि 28 टीमें टीकाकरण के काम लगी हैं। उन्हें मिले एक लाख डोज में 76400 का टीकाकरण कराया जा चुका है। कहा कि जिसकी रिकवरिंग 99 फीसदी है। निवादा गांव की सही जानकारी नहीं है। टीम भेजेंगे।

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर : पारा रैपुरा के बाद मौहर में मिले लंपी वायरस के संभावित मरीज