इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में बोले जितिन प्रसाद, कहा- मानव रहित फाटकों पर बनेंगे उपरगामी सेतु

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11 साल बाद इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन शनिवार को शुरू हो गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11 साल बाद इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन शनिवार को शुरू हो गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, मुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित हुए।
यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, आज जो पुरे भारत में सड़कों का जाल मजबूत हुआ हुआ है उसमे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सबसे बड़े अहम भूमिका है, उन्होने कहा अभी तक यूपी में 13 हाइवे बने हैं, पुरे देश में 8 हजार किलो मीटर हाइवे बनाये गए है, मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा अगले 5 साल में सभी मानव रहित रेलवे फाटको के ऊपर पुल बनाए जाएंगे। शनिवार को शुरू हुए 81वें अधिवेशन में देश-विदेश 1600 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए हैं । विभिन्न सत्रों में भविष्य की सड़कें और सड़क निर्माण की तकनीकी पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे।
ये भी पढ़ें-भाजपा में आने से बिश्नोई को ईडी के नोटिस पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा: दुग्गल