भाजपा में आने से बिश्नोई को ईडी के नोटिस पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा: दुग्गल

भाजपा में आने से बिश्नोई को ईडी के नोटिस पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा: दुग्गल

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा,नोटिस का जवाब तो देना ही होगा। ये भी पढ़ें- Air Force Day: …

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा,नोटिस का जवाब तो देना ही होगा।

ये भी पढ़ें- Air Force Day: केंद्र सरकार ने वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को मंजूरी दी: एअर चीफ मार्शल

गौरतलब है कि दुग्गल सांसद बनने से पहले इनकम टैक्स विभाग में वरिष्ठ अधिकारी भी रही हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी व श्री भव्य बिश्नोई रिकॉर्ड मतो से विजयी होंगे।

दुग्गल ने शनिवार को यहाँ पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें चुनावों को लेकर पूरी रणनीति बनाई गई है। सांसद ने कहा कि मीटिंग में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनावों को लेकर पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया गया है, ताकि भाजपा समर्थित उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था। उन्होंने किसी भी क्षेत्र में प्रदेश के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया, फिर चाहे वो विकास का मुद्दा हो, राजनीति का हो या कोई अन्य। भ्रष्टाचार के सवाल पर सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा उम्मीदवार बनाने के सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि उनका पुराना रिकॉर्ड रहा है और भव्य बिश्नोई अपने वंशजों के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए पूरे दमखम के साथ जीत हासिल कर नया इतिहास रचेंगे।

सांसद ने कहा कि दूसरे दलों को अभी तक उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते चुनावों को लेकर उनमें खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पूर्ण तौर पर तैयार है। सिरसा जिलाध्यक्ष अदित्य चौटाला की पार्टी कार्यकर्मो से नदारदगी पर कहा कि वे अपने व्यक्तिगत कार्यो में व्यस्त हैं, जिलाध्यक्ष हटाये जाने की कोई बात नही है, उन्होंने सिरसा में भाजपा को मजबूती दी है। सिरसा में मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में जेब कतरनें की हुई घटनाओं को निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

पब्लिक हैल्थ में ट्यूबवैल लगाने में हुए गड़बड़झाले के सवाल पर कहा कि ये मामला वे स्वयं सीएम के संज्ञान में लाएंगी और जो भी कार्रवाई होगी, तुरंत प्रभाव से की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ अमन चौपड़ा, एडवोकेट कपिल सोनी, नारायण पाल, सुनील बहलसुरेंद्र आर्य, महावीर गोदारा सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में आई खराबी, शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को करना पड़ा शिफ्ट