अमेरिका में स्कूली फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, भगदड़ मची…तीन की मौत

अमेरिका में स्कूली फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, भगदड़ मची…तीन की मौत

वाशिगंटन। अमेरिका के ओहायो में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फायरिंग हुई है। इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह मुकाबला दो स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद भीतर स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद …

वाशिगंटन। अमेरिका के ओहायो में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फायरिंग हुई है। इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह मुकाबला दो स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद भीतर स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद लोग भागते नजर आए। इसके कारण खेल को रोक दिया गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह मुकाबला ओहायो के हाई स्कूल स्टेडियम में व्हिटमोर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच खेला जा रहा था। आठ मिनट का खेल बाकी था, जब उसे रोक दिया गया।  इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मुकाबले के दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है और फायरिंग के बाद लोग भागते नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बाद स्कूलों ने एक बयान जारी करके फायरिंग की घटना पर खेद जताया है। उन्होंने बयान में कहा गया कि ‘हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास सड़कों पर हिंसा की एक घटना से एक मजेदार मैच में बाधा पड़ी। इस तरह की एक घटना हर स्कूल का सबसे बुरा सपना होता है।

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup का एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज, गाने पर थिरकती हुई नजर आएंगी नोरा

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: निराश्रित महिला के लिए DM ने खोला योजनाओं का पिटारा, बच्चों को भी मिलेगा लाभ
ब्रिटेन में दूसरी बार सांसद बने कानपुर के नवेंदु मिश्र...लेबर पार्टी से चुनाव जीतकर दूसरी बार पहुंचे सदन, परिवार में खुशी
यूपी के सरकारी स्कूलों में पहली सुधार के लिए योगी सरकार लाई नई योजना, अब इस व्यवस्था से सुधरेगी शैक्षिक गुणवत्ता
देहरादून: कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी दरकने से हैदराबाद निवासी दो लोगों की मौत
अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 38 यात्री घायल 
Special News Unnao: अब पौधरोपण के साथ सीड बाल से उगाए जाएंगे पौधे...काफी कम खर्च आएगा, ऐसे होता है तैयार