बरेली: सीएमओ का आदेश ताक पर, बाबू नहीं छोड़ रहा चार्ज, जानें पूरा मामला
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में आर्थिक लाभ के चलते कर्मचारी अधिकारियों के आदेशों को भी ताक पर रख रहे हैं। बीते दिनों चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास करने के नाम पर 1800 रुपये मांगने के आरोपी बाबू के लिए सीएमओ की कार्रवाई सिर्फ कागजी निकली। सीएमओ ने 10 दिन पहले ही बाबू को हटाने, …
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में आर्थिक लाभ के चलते कर्मचारी अधिकारियों के आदेशों को भी ताक पर रख रहे हैं। बीते दिनों चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास करने के नाम पर 1800 रुपये मांगने के आरोपी बाबू के लिए सीएमओ की कार्रवाई सिर्फ कागजी निकली। सीएमओ ने 10 दिन पहले ही बाबू को हटाने, उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया था लेकिन बाबू उसी पटल पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिल जमा नहीं करने पर CUGL सख्त, कई लोगों के काटे कनेक्शन, मची खलबली
आरोपी बाबू बीआर यादव वीडियो से छेड़छाड़ की बात कहकर अपनी गर्दन बचा रहा है। खुद सीएमओ भी सीसीटीवी में रोज बीआर यादव को काम करते देख रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर सके। वहीं दूसरी ओर, 10 दिन बाद भी जांच शुरू न हो पाना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
व्यक्तिगत काम से बाहर गया था। छुट्टी पर था जब मुझे जांच आवंटित की गई। एक दिन पहले ही आया हूं। जल्द जांच पूरी हो जाएगी। अगर बीआर काम कर रहे हैं तो यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है और सरकारी कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है। इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है— डा. हरपाल सिंह, एसीएमओ, जांच अधिकारी।
आज आफिस में बैठा हूं और बीआर यादव से चार्ज हटाया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी— डा. बलवीर सिंह, सीएमओ।
यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर यात्रियों को सौगात, हर घंटे मिलेगी दिल्ली-लखनऊ और उत्तराखंड के लिए बस