बरेली: 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, जुलूस और धरने पर पाबंदी

बरेली: 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, जुलूस और धरने पर पाबंदी

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसका उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में बारवाफात, वाल्मीकि जयंती, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस-डे आदि पर्व हैं। …

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसका उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में बारवाफात, वाल्मीकि जयंती, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस-डे आदि पर्व हैं। ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: दो दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की बेचैनी, सब्जी-धान के खेत में भरा पानी

इन त्योहारों में अवांछनीय तत्व गड़बड़ी कर सकते हैं, ऐसी आशंका बनी हुई है। इसी को लेकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को 6 अक्टूबर से जिले में लागू कर प्रभावी कर दिया गया है। इसके बाद किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक साथ पांच व्यक्तियों के खड़े होने पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा बिना किसी जिम्मेदार अफसर की अनुमति के धारा 144 हटने तक काेई भी धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभाएं नहीं की जाएंगी। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: बच्चे की मौत पर जिला महिला अस्पताल में हंगामा, स्टॉफ पर लगे गंभीर आरोप