बागेश्वर: सभासद व चिकित्सकों के बीच तकरार की जांच शुरू

बागेश्वर: सभासद व चिकित्सकों के बीच तकरार की जांच शुरू

बागेश्वर, अमृत विचार। पुलिस लाइन के समीप हुई कार दुर्घटना के बाद अस्पताल व सभासद के बीच हुई कथित अभद्रता के मामले में चिकित्सकों व सभासद के बीच तकरार जारी है। इधर, इस मामले में पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि गुरुवार की तड़के पुलिस लाइन के समीप हुई कार दुर्घटना …

बागेश्वर, अमृत विचार। पुलिस लाइन के समीप हुई कार दुर्घटना के बाद अस्पताल व सभासद के बीच हुई कथित अभद्रता के मामले में चिकित्सकों व सभासद के बीच तकरार जारी है। इधर, इस मामले में पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

बता दें कि गुरुवार की तड़के पुलिस लाइन के समीप हुई कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया था। घायलों को जिला चिकित्सालय लाने के बाद सभासद धीरज परिहार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

इसके विरोध में शुक्रवार को धरना दिया था। जबकि चिकित्सक ने अपनी यूनियन के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी जिस पर चिकित्सकों ने ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया।

हालांकि बाद में सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा के समझाने पर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस लिया था। इधर, अब भी चिकित्सकों व सभासद के बीच तकरार जारी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद