बहराइच: घर में घुसी बकरी तो महिला को पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

बहराइच। जिले के आलिया बुलबुल के मजरा कमाली टेपरा में बकरी घर में जाने के विवाद को लेकर के बगल में रह रहे महिला परिवार को पड़ोसी ने धारदार हथियार व डंडा लाठी से पिटाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं …
बहराइच। जिले के आलिया बुलबुल के मजरा कमाली टेपरा में बकरी घर में जाने के विवाद को लेकर के बगल में रह रहे महिला परिवार को पड़ोसी ने धारदार हथियार व डंडा लाठी से पिटाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की है। महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल के मजरा कमाली टेपरा गांव निवासी हुस्ना पत्नी रफ़ी अहमद की बकरी पड़ोसी ग्रामीण के घर में चली गई। महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह बकरी हाँकने क़ासिम के घर गई। इसी से नाराज होकर क़ासिम ने अपने सहयोगियों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला के शोर मचाने पर दबंग भागे । घायल महिला ने तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई न करते हुए भगा दिया। महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज