बरेली: बच्चे की मौत पर जिला महिला अस्पताल में हंगामा, स्टॉफ पर लगे गंभीर आरोप

बरेली: बच्चे की मौत पर जिला महिला अस्पताल में हंगामा, स्टॉफ पर लगे गंभीर आरोप

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में तीन दिन से भर्ती बच्चे की एसएनसीयू में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्टॉफ पर सुविधा शुल्क लेकर भी उचित इलाज ना करने का आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें:-बरेली: घर में रखा तारपीन का तेल मासूम ने पिया, बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती क्या है …

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में तीन दिन से भर्ती बच्चे की एसएनसीयू में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्टॉफ पर सुविधा शुल्क लेकर भी उचित इलाज ना करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: घर में रखा तारपीन का तेल मासूम ने पिया, बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

क्या है पूरा मामला
सुभाष नगर के मणिनाथ निवासी मुकेश ने 4 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी मीना को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन मीना ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद बीते गुरुवार को बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। बच्चे की हालत गंभीर होने पर स्टाफ ने बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि यहां तैनात स्टाफ ने उनसे चार सौ रूपया लिया इसके बाद और अट्ठारह सौ रुपए सुविधा शुल्क की मांग कर रहा था। इसलिए ठीक प्रकार से बच्चे को ठीक से इलाज भी नहीं दिया गया, जिस कारण शुक्रवार की तड़के सुबह बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ अलका शर्मा ने संबंधित स्टाफ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: महिला ने ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, SSP से की दहेज उत्पीड़न की शिकायत