भारतीयों के ही खिलाफ हुईं ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला, बोलीं- वीजा खत्म होने पर भी ब्रिटेन में रुकते हैं भारतीय

भारतीयों के ही खिलाफ हुईं ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला, बोलीं- वीजा खत्म होने पर भी ब्रिटेन में रुकते हैं भारतीय

लंदन। भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के माइग्रेशन और मोबिलिटी साझेदारी वाले बयान पर भारत की तरफ से जवाब दिया गया है।  भारतीय उच्चायोग की तरफ से इस मामले में एक बयान जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है और …

लंदन। भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के माइग्रेशन और मोबिलिटी साझेदारी वाले बयान पर भारत की तरफ से जवाब दिया गया है।  भारतीय उच्चायोग की तरफ से इस मामले में एक बयान जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है और वीजा अवधि से ज्यादा समय तक ब्रिटेन में रुकने वाले अपने नागरिकों को वापस ले जाने में मदद करेगी।

सुएला ब्रेवरमैन ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौते के कारण ब्रिटेन आने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ सकती है और इससे ब्रेक्सिट के उद्देश्य को भी नुकसान हो सकता है।  सुएला ब्रेवरमैन ने द स्पेक्टेटर मैगजीन से बातचीत में यह बयान दिया। ब्रेवरमैन का बयान ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के बयान से अलग है। लिज़ ट्रस चाहती हैं कि भारत के साथ ट्रेड डील इस साल दिवाली तक पूरी हो जाए।

सुएला ब्रेवरमैन ने कहा था कि भारत ‘माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप’ (एमएमपी) में अच्छा नहीं कर रहा है और कहा था कि वह ब्रिटेन द्वारा उठाए गए सभी मामलों पर कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद, द स्पेक्टर को ब्रेवरमैन के साक्षात्कार के जवाब में, भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारत पिछले साल हस्ताक्षरित एमएमपी के तहत ब्रिटिश सरकार द्वारा किए गए कुछ वादों पर “ठोस प्रगति” की प्रतीक्षा कर रहा है।

भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “एमएमए के तहत विस्तृत चर्चा के हिस्से के रूप में, भारत सरकार यूनाइटेड किंगडम की सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, और समाप्ति के बाद वहां रहने वाले लोगों की वापसी पर काम किया जाएगा। इस बयान के मुताबिक, ”गृह विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, उच्चायोग को भेजे गए सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ब्रिटेन ने एमएमए के तहत कुछ वादे पूरे करने को भी कहा है, जिस पर हम ठोस कदम उठाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Ecuador: इक्वाडोर की जेल में खूनी खेल! पांच कैदियों की मौत, कई घायल