मथुरा: हर जुबां पर एक ही नाम, अयोध्या आये प्रभु श्रीराम, लोगों ने की पुष्पवर्षा

अमृत विचार, कोसीकलां। बृज का ऐतिहासिक श्रीराम-भरतमिलाप मेला धूमधाम से मनाया गया। नगर को दूधिया एवं रंग-बिरंगी लाइटों व खुशबूदार फूलों से दुल्हन की तरह सजाकर नयनाभिराम नेत्रों से चारों भाईयों के मिलन के साक्षी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली से आए लोग बने। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण अचंलों से भी हजारों की …
अमृत विचार, कोसीकलां। बृज का ऐतिहासिक श्रीराम-भरतमिलाप मेला धूमधाम से मनाया गया। नगर को दूधिया एवं रंग-बिरंगी लाइटों व खुशबूदार फूलों से दुल्हन की तरह सजाकर नयनाभिराम नेत्रों से चारों भाईयों के मिलन के साक्षी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली से आए लोग बने। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण अचंलों से भी हजारों की संख्या में आए लोगों ने श्रीराम नाम खूब जयकारे लगाए। इस दौरान निकाली गई झाकियों को देखने के लिए सड़क के किनारे दोनों ओर बने मकान एवं दुकानों की छतों पर बैठे लोगों ने पुष्पवर्षा की।
यह भी पढ़ें- मथुरा: आर्यसमाज का 84वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव हुआ प्रारंभ, वीरांगनाओं ने किया लट्ठ प्रदर्शन
गुरुवार की देर रात्रि मेला आचार्य पं0 मोरमुकुट शास्त्री के निर्देशन में पुष्पक विमान में सवार श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता, हनुमानजी, अंगद, नल, नील, सुग्रीव, विभीषण आदि वानरों के साथ थाना रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारम्भ होकर रेलवे स्टेशन, पुराना जीटी रोड सहित मुख्य बाजार होते हुए अयोध्या रूपी भरतमिलाप चौक पहुंची।
यहां श्रीराम के आदेश पर हनुमान ब्राहम्ण का रूप धर नन्दीग्राम के रूप में सजाये गये भरतमिलाप चौक पर पहुंचे। जहां भरत जी सूर्य ढलने से पहले श्री राम के अयोध्या न पहुंचने पर अपनी चिता सजाऐ बैठे थे। उन्हें जाकर सन्देश दिया कि प्रभु श्री रामजी अयोध्या में प्रवेश करने वाले है। इस समाचार को सुनकर पूरे अयोध्या वासी सडकों पर आ गये। भरत एव शत्रुघन को उनके पास जाने के लिए मार्ग नही मिला तो वह श्रद्धालुओं के कन्धों पर होकर ही श्रीराम जी का स्वागत करने के लिए चल पडते हैं।
इस दौरान राहुल जैन कांमिया, हरेन्द्र पाल, मुकेश जैन, राहुल एड., प्रमोद बठैनिया, कमल किशोर वार्ष्णेय, धर्मवीर अग्रवाल, भगवत प्रसाद रूहेला, वेदप्रकाश गोयल, दयाशंकर अग्रवाल, तरूण सेठ, बिहारी लाल, मनीष कादौनिया, कैलाश सराफ, सतीश, गिर्राज, सुभाष शर्मा, डॉ अमर सिंह पौनिया, कन्हैयालाल गोयल,
जगपाल चौधरी, दीपक चौधरी, तरूण गुप्ता, दीपक गुप्ता, विकास जैन, अशोक बठैनिया, अजय गोयन्का, छोटू हरमोनियम वाले, सोनू मंगला, राहुल मंगला, पं. सुरेश शर्मा, वेद शर्मा, रामकिशन हलवाई, किरोडी, केके अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, कन्हैया ज्ञासी हलवाई, शैलू जायसवाल, सतवीर सांगवान, योगेन्द्र शर्मा, नितिन ढल, अमित सिरोलिया, कालू सिरोलिया, हरीमोहन सेनी, पिंटू नेता, निर्भय पांडेय, रघुवर सिह तोमर, राजेश घी वाले, डॉ सुरेश निषाद, सेठी सोनी, हुकम अग्रवाल, प्रसून जैन, आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- मथुरा: CDO के निरीक्षण में दो कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी