रोटरी क्लब बरेली साउथ मेले में लगे लुभावने स्टाल, लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त

रोटरी क्लब बरेली साउथ मेले में लगे लुभावने स्टाल, लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त

बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली साउथ का विराट दशहरा मेला आज से बरेली क्लब मेला ग्राउंड में शुरू हो गया । मेले में एंट्री के लिए दोनो छोर से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं । जिससे आने जाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यह भी पढ़ें- बरेली: ऑनलाइन क्रिकेट मैच में …

बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली साउथ का विराट दशहरा मेला आज से बरेली क्लब मेला ग्राउंड में शुरू हो गया । मेले में एंट्री के लिए दोनो छोर से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं । जिससे आने जाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऑनलाइन क्रिकेट मैच में चल रहा सट्टे का कारोबार, हर बॉल और शॉट के हैं अलग-अलग रेट

मेले में उच्च स्तरीय खाने-पीने के स्टाल लगाए गए हैं। मेले में बच्चों के लिए विशेष आकर्षण किड्स जोन आकर्षक का केंद्र रहा। इस बार मेले में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का एक अलग से जोन बनाया गया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बाइक व बेहतरीन स्कूटी लोगों में खास चर्चित रही। मेले का शुभारंभ एडीजी राजकुमार के द्वारा किया गया। मेले के विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट बरेली रहे।

मेले में आज जूनियर और सीनियर ग्रुप में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां मेला प्रांगण में ही ली जाएंगी और उसके उपरांत डांस बरेली डांस का कार्यक्रम होगा जिसकी ऑडिशन पूर्व में की जा चुके हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हास्य कलाकार जिमी मोसेस और वी रॉकर बैंड की वैशाली विजय और विशाल प्रकाश बरेली वासियों को अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए मेला डायरेक्टर विभोर भारतीय, सह मेला डायरेक्टर राकेश धीरवानी, सह मेला डायरेक्टर योगेश ग्रोवर, अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ,सचिव मनोज अग्रवाल, विशाल अरोड़ा, विमल मेहरोत्रा, राजीव बूबना, रोहित जिंदल, संजय अग्रवाल ,संदीप मेहरा, अनिल अग्रवाल, रमेश वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल, डी सी खंडेलवाल अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मेला पूर्व महापौर डॉ आईएस तोमर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रवि मेहरा के कुशल निर्देशन में लग रहा है

यह भी पढ़ें- बरेली: व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उड़ाया बैग, रिपोर्ट दर्ज