Barabanki News : 126 आयकरदाता ले रहे थे खाद्यान्न, जांच के बाद हटे नाम

Barabanki News : 126 आयकरदाता ले रहे थे खाद्यान्न, जांच के बाद हटे नाम

बाराबंकी, अमृत विचार : विकासखंड के गांवो में 126 आयकरदाता उचित दर विक्रेता की दुकानों से सरकारी खाद्यान्न ले रहे थे। डीएसओ के निर्देश पर जब इसकी जांच हुई तो खुलासा हुआ। पोर्टल से आयकर दाताओं के नाम हटा दिए गए हैं।

हरख ब्लॉक क्षेत्र में करीब 75 ग्राम पंचायतें हैं। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश तिवारी ने पत्र  के माध्यम से बीडीओ को पंचायत सचिवों से पात्रों और अपात्रों के खाद्यान्न लेने की जांच कराई। जांच में खुलासा हुआ कि हरख ग्राम पंचायत में 13, टिकरा ग्राम पंचायत में और मचौची में छह-छह, वजीउद्दीनपुर व गढ़ीराखमऊ में पांच-पांच, कोला और बरौली मलिक में चार-चार आयकर दाताओं सहित अन्य गांवो में मिलाकर 126 आयकर दाताओ से सरकारी खाद्यान्न लेने की बात सामने आई है।

पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर ने बताया कि कोई भी आयकर दाता या उसके परिवार का सदस्य सरकारी खाद्यान्न नहीं ले सकता। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए थे। सभी का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है। अब यह लोग खाद्यान्न नहीं ले पाएंगे। बीडीओ हरख प्रीति वर्मा ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से पत्र आने के बाद आयकर दाताओं के सरकारी खाद्यान्न लेने की जांच सचिवों के द्वारा कराई गई है। जांच रिपोर्ट डीएसओ को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News : वकीलों की हड़ताल खत्म, एसडीएम से वार्ता कर बनी बात