कासगंज: मोहिनी हत्याकांड...अब पुलिस अधिकारियों ने भी माना, हो चुकी है महिला अधिवक्ता की मौत

डीएनए रिपोर्ट के बाद पुलिस के अधिकारियों ने की पुष्टि

कासगंज: मोहिनी हत्याकांड...अब पुलिस अधिकारियों ने भी माना, हो चुकी है महिला अधिवक्ता की मौत

कासगंज, अमृत विचार। महिला अधिवक्ता मोहनी हत्याकांड को लेकर मामला पूरी तरह उलझ गया है। अब तक यह तर्क दिया जा रहा था कि डीएनए रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, लेकिन डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। इसकी पुष्टि उस समय हो गई जब विवेचक ने स्वयं पीड़िता के पति को इस बात की जानकारी दे दी कि रिपोर्ट मेरे पास है। देर शाम पुलिस के अधिकारियों ने यह स्वीकार कर लिया कि रिपोर्ट मिल चुकी है और डीएनए रिपोर्ट के अनुसार शव मोहिनी का ही था।
 
बीती तीन सितंबर को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर न्यायालय के मुख्य द्वार से लापता हो गईं थीं। चार सितंबर को उनका शव गोरहा नहर में मिला। अधिवक्ताओं द्वारा आरोप लगाया कि कहीं न कहीं लापरवाही के चलते घटना का सही खुलासा नहीं हो पा रहा है। इस बीच महिला अधिवक्ता के पति की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पांच अधिवक्ता और एक विधि छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें अधिवक्ता मुस्तफा कामिल, मुनाजिर रफी, केशव मिश्रा, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा और सलमान शामिल रहे। बाद में पुलिस ने नया मोड़ देते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी सुनील फौजी और रजत सोलंकी अभी फरार है। इन दोनों पर इनाम घोषित है, लेकिन इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद सुस्त दिख रहा है। इस बीच पुलिस की लापरवाही उस समय और सामने आई है जब तेलंगाना की लैब के सूत्रो ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि कासगंज की कोई भी रिपोर्ट लंबित नहीं है। फिर क्या था खलबली मच गई और अब इस बात की भी पुष्टि हो गई की रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि मोहिनी के संबंध में भेजी गई डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार शव मोहिनी का ही था।

अमृत विचार की चर्चा
मोहिनी हत्याकांड को लेकर अमृत विचार ने लगातार समाचार प्रकाशित किया। इसको लेकर सोमवार को शहर में चर्चा थी कि अमृत विचार समाचार पत्र काफी तेजी से खबरों के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। वहीं मोहिनी के पति ने ब्रिजतेन्द्र तोमर ने अमृत विचार का आभार जताते हुए कहा कि यदि इतना प्रयास इस समाचार पत्र ने न किया होता  होता तो शायद रिपोर्ट न आती।

मुझे विवेचक ने दी जानकारी
महिला अधिवक्ता के पति ने बताया कि मुझे विवेचक लोकेश भाटी ने जानकारी दी है कि डीएनए रिपोर्ट मिल चुकी है और रिपोर्ट सही है। इस आधार पर जो शव मिला है वह मोहिनी का ही है। अब मुझे मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत है। मेरी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द मिलना चाहिए।

पुलिस ने भी माना शव मोहिनी का था
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि महिला अधिवक्ता मोहिनी की मां दिनेश कुमारी से डीएनए मिलान के लिए सैंपल भेजा गया। रिपोर्ट आ चुकी है। मिलान हो गया है। डीएनए रिपोर्ट के अनुसार शव महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का ही था।

ये भी पढ़ें - Kasganj: शादी के बंधन में बनेंगे 300 से ज्यादा जोड़े, बारात घर फुल