बेमौसम बरसात ने किसान को रुलाया, फसलें तबाह…

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। समय पर बारिश न होने से सूखे का दंश झेल रहे किसानों को अब बेमौसम बरसात ने रुलाना शुरू कर दिया है। किसान अपनी धान व गन्ने की फसल को कुछ हद तक बचाने में कामयाब तो हुए लेकिन पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के …
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। समय पर बारिश न होने से सूखे का दंश झेल रहे किसानों को अब बेमौसम बरसात ने रुलाना शुरू कर दिया है। किसान अपनी धान व गन्ने की फसल को कुछ हद तक बचाने में कामयाब तो हुए लेकिन पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण धान और गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण किसान तबाह होने की कगार पर है। किसानों का कहना है कि तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण धान, गन्ने व सब्जियों की फसल पूरी तरह से प्रभावित हुई है।
बारिश के कारण बीकापुर, पूराबाजार सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के किसानों के चेहरों पर मायूसी दिखाई दे रही है। किसानों का कहना है कि धान की फसल खेत में गिर जाने से फसल सड़ जाएगी, जिससे उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा। वहीं सब्जियों की फसल पर भी बारिश का असर पड़ा है। बारिश के कारण हुए बड़े नुकसान के बाद किसानों के चेहरे फीके पड़ गए हैं।
पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार ताहिरपुर बरौली के किसान अर्जुन तिवारी का कहना है कि 6 बीधा धान और 10 बीधा गन्ना की फसल पानी के साथ आए आंधी में गिरकर खराब हो गई है। जलभराव के चलते फसल खेत में ही सड़ जाएगी। शांतिपुर के आनंद सिंह पिंटू ने बताया कि धान, गन्ने और सब्जी की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है।
जलालुद्दीन नगर, पूराबाजार के रामगोपाल माझी, संतराम यादव, गया प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव कहते हैं कि यह पानी नहीं बरसा बल्कि किसानों के ऊपर कहर बरसा है। इस पानी से फायदा एक दम नहीं है नुकसान ही नुकसान है। अलावलपुर के योगेश मिश्रा, घनश्याम मिश्रा मोहत्सिमपुर के अविनाश सिंह रमेश वर्मा, पिंटू वर्मा बताते हैं कि सूखे में किसी तरह सिंचाई करके फसल तैयार हुई थी बरसात के साथ तेज हवा ने फसल को चौपट कर दिया। किसानों के अनुसार एक बीघा धान की फसल लगाने में कम से कम 5 हजार की लागत आती है जबकि पैदावार 6 कुंतल होता है। एक बीघा गन्ने में कम से कम 9 हजार की लागत आती है। एक बीघा गन्ने की पैदावार 20 से 22 हजार से कम नहीं होता है।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: कार एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 50 लाख ठगे