कक्षा 10 और 12 के छात्र बिना परीक्षा होंगे पास
लखनऊ। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से संचालित पूर्व मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-10) व पूर्व मध्यमा कक्षा 12 के छात्रों को बिना परीक्षा के सीधे पास किया जायेगा। इस बारे बारे में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आदेश पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी …
लखनऊ। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से संचालित पूर्व मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-10) व पूर्व मध्यमा कक्षा 12 के छात्रों को बिना परीक्षा के सीधे पास किया जायेगा। इस बारे बारे में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आदेश पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया कि कक्षा दस में कक्षा-9 के अंको के आधार पर और कक्षा 12 में कक्षा 11 के अंको के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, की ओर से सम्पादित होने वाली बोर्ड परीक्षा में पूर्व मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-10) एवं उत्तर मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-12) हेतु पंजीकृत छात्र-छात्राओ को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किये जाने का निर्णय लिया गया है।
शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से घोषित लॉकडाउन के कारण आयी असाधारण परिस्थितियों के कारण विद्यालय बन्द होने के चलते छात्रों को इस वर्ष के लिए छूट प्रदान की गयी हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस सम्बन्ध में यह प्राविधान किया गया है कि पूर्व मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-10) व पूर्व मध्यमा-प्रथम (कक्षा-9) में अर्जित अंको एवं उत्तर मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-12) हेतु उत्तर मध्यमा-प्रथम कक्षा-11 ) में अर्जित अंको के आधार पर अंक एवं श्रेणी प्रदान किया जायेगा।
साथ ही उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा-12) का कोई छात्र यदि किन्हीं विषयों में दिए गये अंक व श्रेणी से संतुष्ट न हों एवं उसमें सुधार करना चाहते हैं तो उनके सम्बन्ध में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के सामान्य होने एवं बोर्ड परीक्षा हेतु अनुकूल परिस्थितियां होने पर उनसे आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा तथा उन छात्रों को विशेष परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जायेगा। वहीं पूर्व में आयोजित विशेष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र द्वारा प्राप्त अंक ही अन्तिम अंक माने जायेंगे।