हमीरपुर: शराब पीकर बरातियों ने काटा हंगामा, जनातियों से की मारपीट

हमीरपुर: शराब पीकर बरातियों ने काटा हंगामा, जनातियों से की मारपीट

हमीरपुर, अमृत विचार। कस्बा बिवांर में शमशुद्दीन की पुत्री की शादी में मंगलवार को दिन मौदहा से बरात आई थी। शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो चुकीं थीं।जब खाना खाने का वक्त आया तो शराब के नशे में धुत कुछ बरातियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। वहीं लड़की के पिता व कुछ रिश्तेदारों …

हमीरपुर, अमृत विचार। कस्बा बिवांर में शमशुद्दीन की पुत्री की शादी में मंगलवार को दिन मौदहा से बरात आई थी। शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो चुकीं थीं।जब खाना खाने का वक्त आया तो शराब के नशे में धुत कुछ बरातियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। वहीं लड़की के पिता व कुछ रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बराती नशे में इस कदर चूर हो गए कि वे थालियों में परोसा गया भोजन फेंकने लगे और जनातियों को गालियां देते हुए जूते फेंक कर मारने लगे।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों झगड़ा हो गया और मारपीट होने लगी। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस के लौटने पर दूल्हे का भाई अनीश पुत्र मुन्ना अपने कुछ साथियों के साथ रोड़ पर आकर फिर गालियां देने लगे। मामला तूल पकड़़ते देख पुलिस दोनों पक्षों को थाना ले आई।

पुलिस दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास कर रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दूल्हे के भाई व उसके मित्रों ने रोड़ से गुजर रही एंबुलेंस के चालक व उसके सहयोगी के साथ भी छीनाझपटी की थी। जिन्हें लड़की पक्ष के लोगों ने बचाया था।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: संविदा चौकीदार को बाघ ने बनाया निवाला, अधखाया शव 600 मीटर दूरी पर मिला

ताजा समाचार