गुजरात को मुफ्त बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है, भाजपा दिल्ली में इसे रोकना चाहती है: केजरीवाल

गुजरात को मुफ्त बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है, भाजपा दिल्ली में इसे रोकना चाहती है: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी (आप) का मुफ्त बिजली देने का विचार पसंद आया है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी योजना रोकना चाहती है। केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब की है, जब दिल्ली के …

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी (आप) का मुफ्त बिजली देने का विचार पसंद आया है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी योजना रोकना चाहती है। केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब की है, जब दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से बिजली सब्सिडी के भुगतान का क्रियान्वयन कथित रूप से नहीं होने की जांच करने के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- दशहरा 2022: मुर्मू, केजरीवाल और प्रभाष करेंगे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का वध, स्पीकर से बजेंगे पटाखे

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने 2018 में सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में भेजने के आदेश दिए थे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, गुजरात को ‘आप’ की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है, इसलिए भाजपा दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में नहीं रुकने दूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर एक मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी। केजरीवाल ने कहा, आपने हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज्यादा महंगाई कर दी और लोगों का खून चूस रहे हो। ऐसे में अगर मैं अपने लोगों को बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूं, तो वो भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? यह भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा।

ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर राव दशहरे के मौके पर राष्ट्रीय पार्टी की करेंगे घोषणा, ये हो सकता है नाम…

 

 

 

 

ताजा समाचार