आजमगढ़: राम लीला के दौरना किष्किंधा पर्वत पर ध्वज लगाने को लेकर दो वर्गों में तनाव, सुरक्षा बल तैनात

आजमगढ़: राम लीला के दौरना किष्किंधा पर्वत पर ध्वज लगाने को लेकर दो वर्गों में तनाव, सुरक्षा बल तैनात

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद की राम लीला में इस बार दो वर्गों के आमने सामने आ जाने की वजह से पुलिस और प्रशासन को आपसी मतभेद दूर करने के लिए सामने आना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे तो मौके पर फोर्स तैनात करनी पड़ी। वहीं दोनों ही …

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद की राम लीला में इस बार दो वर्गों के आमने सामने आ जाने की वजह से पुलिस और प्रशासन को आपसी मतभेद दूर करने के लिए सामने आना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे तो मौके पर फोर्स तैनात करनी पड़ी। वहीं दोनों ही पक्षों में आपस में समझौते का प्रयास भी नाकाम हो गया तो इस दौरान एक पक्ष लगातार जयकारा लगाता रहा। इससे रात में काफी देर तक मौके पर तनाव कायम रहने के बाद सुरक्षा बलों के जिम्‍मे आयोजन कर दिया गया।

बता दें कि किष्किंधा पर्वत पर बाली और सुग्रीव युद्ध का मंचन चल रहा था कि इसी बीच किष्किंधा पर्वत रूपी कुएं पर ध्वज लगाने से बगल में बसा दूसरे पक्ष का एक परिवार नाराज हो गया और विरोध जताने लगा। रामलीला समिति के लोगों ने कहा कि विजयादशमी तक ही यह ध्वज रहेगा, लेकिन वह लोग किसी भी कीमत पर भगवा रंग के ध्वज को मानने को तैयार नहीं हुए।

इस पर दोनों तरफ से तनाव बढ़ना शुरू हो गया। सूचना पर उप जिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच प्रशासन की मध्यस्थता में स्थानीय लोगों ने समझौता का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़ें:-इटावा में लंका दहन से पहले रामलीला पंडाल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे