बाजपुर: पुराने रूटों पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग हुई मुखर, परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

बाजपुर: पुराने रूटों पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग हुई मुखर, परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

बाजपुर, अमृत विचार। पुराने रूट पर रोडवेज बसों का संचालन करवाए जाने की मांग मुखर होने लगी है जिसके चलते ग्राम बन्नाखेड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी चिरंजीलाल ने परिवहन मंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया है। चिरंजीलाल के अनुसार, सन् 1980 के आसपास से बन्नाखेड़ा रोड पर तीन-चार रोडवेज बसें चला करती थीं, …

बाजपुर, अमृत विचार। पुराने रूट पर रोडवेज बसों का संचालन करवाए जाने की मांग मुखर होने लगी है जिसके चलते ग्राम बन्नाखेड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी चिरंजीलाल ने परिवहन मंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया है।

चिरंजीलाल के अनुसार, सन् 1980 के आसपास से बन्नाखेड़ा रोड पर तीन-चार रोडवेज बसें चला करती थीं, जोकि अब दशकों से बंद हैं। रोडवेज बसों का संचालन न होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। पत्र में हल्द्वानी एवं रामनगर रोडवेज डिपो की बसें वाया बेलपड़ाव से वाया बाजपुर मुरादाबाद, बरेली, रामपुर उप्र एवं रुद्रपुर को चलाने की भी मांग की गई है।