हल्द्वानी: ‘गोल्डन अवर’ का उदाहरण बने एआरटीओ विमल, घायल को समय से अस्पताल पहुंचाया

हल्द्वानी: ‘गोल्डन अवर’ का उदाहरण बने एआरटीओ विमल, घायल को समय से अस्पताल पहुंचाया

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्तव्य व निष्ठा के लिए जानें जाने वाले सहायक परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने मानवता की मिसाल पेश कर लोगों का दिल जीत लिया है। गोल्डन अवर का सही उदाहरण पेश कर विमल पांडे लोगों के लिए प्रेणा बन गए हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी एआरटीओ विमल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्तव्य व निष्ठा के लिए जानें जाने वाले सहायक परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने मानवता की मिसाल पेश कर लोगों का दिल जीत लिया है। गोल्डन अवर का सही उदाहरण पेश कर विमल पांडे लोगों के लिए प्रेणा बन गए हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी एआरटीओ विमल पांडे व उनकी पत्नी मानवता की कई बड़ी मिसाल दे चुके हैं। सोमवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को विमल पांडे ने समय पर अस्पताल पहुंचा उसकी जान बचाई।

बताते चले कि हल्द्वानी संभागीय परिवहन विभाग में कार्यरत विमल पांडेय काशीपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। इसी बीच दाबका पुल पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत में जहां एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें कार का चालक फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

हादसे के बाद वहा मौजूद लोग केवल तमाशा देख रहे थे। लेकिन कार चालक को निकालने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। ऐसे में हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडेय ने अपने विभागीय कर्तव्य निभाते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल व्यक्ति का नाम नामित तिवारी है, जो हल्द्वानी के लामाचौड का रहने वाले हैं। एआरटीओ विमल पांडेय ने बताया कि वह काशीपुर से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे, जहां उन्होंने हाईवे पर घटना देख रुक गए। सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बने थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल की मदद नहीं कर रहा था, ऐसे में उन्होंने मानवता का फर्ज निभाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री