मुरादाबाद: वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी के समापन पर कारोबारियों को किया सम्मानित

मुरादाबाद: वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी के समापन पर कारोबारियों को किया सम्मानित

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के चलते देशभर में मनाए जा रहे जन्मदिन पखवाड़ा के तहत जिला उद्योग केंद्र परिसर में सात दिवसीय वोकल और लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें दूर दराज से आए हस्तशिल्प के कारोबारियों दने अपने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए थे। 23 सितंबर से चल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के चलते देशभर में मनाए जा रहे जन्मदिन पखवाड़ा के तहत जिला उद्योग केंद्र परिसर में सात दिवसीय वोकल और लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें दूर दराज से आए हस्तशिल्प के कारोबारियों दने अपने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए थे। 23 सितंबर से चल रही इस प्रदर्शनी का आज गांधी जयंती के अवसर पर समापन हो गया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया अग्रवाल, जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार, सहायक आयुक्त मनीष पाठक, अजमी नकवी, अभिषेक वर्मा ने मेले में स्टॉल लगाने वाले सभी कारोबारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एके दिवाकर, पंकज रस्तोगी, पवन कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, आजम, शीनू भटनागर, नाजरा शाहीन, नरेंद्र कुमार सहित जिला उद्योग केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ‘महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों व मूल्यों को अपनाने का अवसर मिलना सौभाग्य’

ताजा समाचार

बरेली: 8 अप्रैल से भरे जाएंगे स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, जानिए अंतिम तिथि
Kanpur IIT में इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता जांच: ईएमआई और ईएमसी सेफ्टी टेस्ट सुविधा की हुई शुरुआत
कानपुर के लुधौरा में माहौल बिगाड़ने में पांच और गिरफ्तार: दो समुदाय में मारपीट के बाद हुआ था पथराव
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.94 लाख करोड़ रुपये घटा
वाराणसी: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा में पुलिस और पीएसी तैनात
Bareilly: धूल-धुएं में घुट रहा शहर का दम, हवा में जहर घोल रहे अधूरे और खराब कार्य!