हल्द्वानी: ‘गांधी जी ने स्वच्छता की अलख जगाई, मोदी जी ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया देश में’… जीआईसी गुनियालेख में गूंजा शिक्षक गौरीशंकर का गीत

हल्द्वानी: ‘गांधी जी ने स्वच्छता की अलख जगाई, मोदी जी ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया देश में’… जीआईसी गुनियालेख में गूंजा शिक्षक गौरीशंकर का गीत

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर झंडारोहण के दौरान प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा सहित शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के बाद बापू तथा शास्त्री जी अमर रहे के नारों के साथ विद्यालय परिसर गुंजायमान हो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर झंडारोहण के दौरान प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा सहित शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के बाद बापू तथा शास्त्री जी अमर रहे के नारों के साथ विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया। प्रधानाचार्य के साथ स्टाफ ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया।

शिक्षक हरीश चंद्र पांडे ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ का समूह गान करवाया। शिक्षक गोकुल सिंह मर्तोलिया ने स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीजी के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। स्काउट मास्टर गौरीशंकर कांडपाल ने स्वरचित ‘गांधी जी ने स्वच्छता की अलख जगाई देश में , मोदी जी ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया देश में’ नामक स्वच्छता गीत का समूह गान करवाया।

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उमेश चंद्र शर्मा, एबी शर्मा, अमर सिंह बिष्ट, दिशा पांडेय, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, लक्ष्मी पांडे ने प्रतिभाग किया। कार्यालय स्टाफ की ओर से लक्ष्मण दत्त बेलवाल और हरिश्चंद्र कोटलिया ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। संचालन हरीश चंद्र पांडे ने किया।

ताजा समाचार