लॉ एंड आर्डर को लेकर CM नीतीश सख्त, त्योहार पर खास सतर्कता बरतने का निर्देश

लॉ एंड आर्डर को लेकर CM नीतीश सख्त, त्योहार पर खास सतर्कता बरतने का निर्देश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माह दुर्गा पूजा,दशहरा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने और अफवाह, द्वेष तथा नफरत फैलाने वाले तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए …

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माह दुर्गा पूजा,दशहरा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने और अफवाह, द्वेष तथा नफरत फैलाने वाले तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे और यदि कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे । अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें।

ये भी पढ़ें- अलवर दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- पार्टी के नेता ‘सत्ता के खेल’ में व्यस्त हैं