अलवर दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- पार्टी के नेता ‘सत्ता के खेल’ में व्यस्त हैं

अलवर दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- पार्टी के नेता ‘सत्ता के खेल’ में व्यस्त हैं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलवर में एक लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि उसके नेता राजनीतिक उठापटक में व्यस्त हैं और उन्हें लोगों की कोई चिंता नहीं है। भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बयान में कहा …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलवर में एक लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि उसके नेता राजनीतिक उठापटक में व्यस्त हैं और उन्हें लोगों की कोई चिंता नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बयान में कहा कि राज्य में लोगों को ‘कुचला’ जा रहा है क्योंकि कांग्रेस नेता अपने ‘सत्ता के खेल’ में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के मामलों में अकेले जुलाई और अगस्त में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है लेकिन उसके सदस्य इसको लेकर लड़ रहे हैं कि कौन सत्ता में रहेगा और कौन (कांग्रेस) अध्यक्ष होगा।’

राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति से अपराधियों, चरमपंथियों और अलगाववादियों का हौसला बढ़ा है और उन्होंने कांग्रेस से जागने को कहा। पुलिस ने कहा कि राजस्थान के अलवर जिले में आठ लोगों ने एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकारी कार्यालयों में ‘हैल्लो’ के बजाए बोला जाएगा ‘वंदे मातरम’, आदेश जारी