मथुरा: कोसीकलां नगर भ्रमण करती राम की खडाऊं, शीष पर ले जाते हुए भरत

कोसीकलां, अमृत विचार। श्री राम लीला संस्थान के तत्वावधान में राम की खडाऊं अपने शीष पर ले जाते भरत एवं रावण द्वारा सीता का हरण तथा खरदूषण की झांकी आधा दर्जन झाकियो के साथ नगर भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंची। जहां सीता हरण लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सुशील गोयल (बॉबी) ने …
कोसीकलां, अमृत विचार। श्री राम लीला संस्थान के तत्वावधान में राम की खडाऊं अपने शीष पर ले जाते भरत एवं रावण द्वारा सीता का हरण तथा खरदूषण की झांकी आधा दर्जन झाकियो के साथ नगर भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंची। जहां सीता हरण लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सुशील गोयल (बॉबी) ने मुख्य झांकी की आरती उतार शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- मथुरा: वरिष्ठ भाजपा नेता ने टीवी रोगियों को भेंट की पुष्टाहार किट
रामलीला महोत्सव में स्वर्णमृग वना मारीच, सीताजी को हरण कर ले जाता रावण, चित्रकूट में कुटिया का निर्माण करते राम, लक्ष्मण, व राम-लक्ष्मण सीता के मुख्य स्वरूप आदि सहित आधा दर्जन झाकियां थाना रोड स्थित ब्राहम्ण धर्मशाला से नगर भ्रमण को निकाली गई।
वहीं देर रात रामनगर स्थित तोताराम मदिर से खरदूषण व सूपणखां की झाकियों ने बैण्डबाजों की मधुर धुनो पर नगर भ्रमण किया। इस दौरान झाकियों में डांस करती सूपणखा की झांकी ने सभी को हंसा हंसा कर अपनी ओर आकृर्षित कर लिया।
झाकियां नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां लक्ष्मण द्वारा सूपणखां की नाक काटे जाने व सीता हरण की लीला का मचन किया गया। जिसका संचालन पं. मोरमुकुट शास्त्री द्वारा लीला निर्देशक पं. सत्यनारायण पुरोहित ने किया। मुख्य अतिथि भगवत प्रसाद अग्रवाल ने लीला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अशोक जैन, होती चाचा, सुभाष गोयल, सुरेश निषाद, हरेन्द्र पाल, कमल किशोर वार्ष्णेय, मुकेश जैन, प्रमोद बठैनिया, राहुल एड., धर्मवीर अग्रवाल, डॉ अमर सिंह पौनिया, भगवत रूहेला, तरूण सेठ, पं0 जगदीश सुपानिया, अमित बठैनिया, लोकेश त्यागी, गोविन्दा चौधरी, सतेन्द्र ठाकुर, दिनेश पुजारी, दीपक शर्मा अदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- मथुरा: वृन्दावन आएं तो अतिरिक्त धन लाएं, खुलकर हो रही वसूली!